Purnia News: 3 इंटरनेशनल साइबर ठगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, पकिस्तान से है अपराधियों का कनेक्शन

बिहार के पूर्णिया से पुलिस ने तीन अंतरराष्ट्रीय साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा शुरुआती जांच में इन अपराधियों का पाकिस्तान और नेपाल से कनेक्शन का पता चला है। पुलिस को इनके पास से नकद रुपये और कई एटीएम भी बरामद हुए हैं।

Arrest

तीन इंटरनेशनल साइबर ठग अरेस्ट (सांकेतिक फोटो)

Purnia News: बिहार के पूर्णिया में साइबर धोखाधड़ी के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पूर्णिया पुलिस ने 3 अंतरराष्ट्रीय साइबर ठगों को अरेस्ट किया है। जांच के दौरान इन आरोपियों का पाकिस्तान से कनेक्शन सामने आया है। इन अपराधियों के पास से पुलिस को 6 मोबाइल, एक दर्जन एटीएम, 96 हजार कैश और एक बोलेरो कार बरामद हुई है। इस पूरी घटना का पता मोबाइल चोरी होने की पुलिस रिपोर्ट दर्ज होने के बाद चला। जिसके बाद ये आरोपी पुलिस के हाथ लगे।

एक साल में किया 50-60 लाख का ट्रांजेक्शन

पुलिस अधीक्षक ने आमिर जावेद ने बताया कि तीनों अपराधियों की पहचान मोहम्मद साकिब, सुशील कुमार और मोहम्मद शाहनवाज के रूप में हुई है। ये तीनों अपराधी अररिया जिले के रहने वाले हैं। इन आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद शुरुआती जांच के दौरान पाया गया है कि इनका कनेक्शन पाकिस्तान और नेपाल से जुड़ा हुआ है। इन अपराधियों ने बीते एक साल में 50-60 लाख रुपये का ट्रांजेक्शन पाकिस्तान के किसी व्यक्ति के बैंक अकाउंट में किया है। साइबर ठग का काम नेपाल में खाता खुलवाना और वहां से पैसे निकालकर भारत लाना होता था. इसके बाद पैसे को पाकिस्तान के हैंडलर द्वारा बताए गए खाते में जमा करा दिया जाता है।

ऐसे हुआ पूरा खुलासा

पुलिस ने बताया कि 1 दिसंबर को एक व्यक्ति का मोबाइल चोरी हो गया था, जिससे बाद उसने पुलिस के पास मोबाइल गुम होने की शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के दौरान पीड़ित ने बताया कि उसके मोबाइल में फोन पे भी था, जिसके जरिए पीड़ित ने फ्लिपकार्ट से कुछ प्रोडक्ट ऑर्डर किया था। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए ऑर्डर लेने आए युवक को पकड़ लिया। जिसके बाद इस पूरे प्रकरण का खुलासा हुआ और इन साइबर ठगों के बारे में पुलिस को पता चला। जिन्हें अब अरेस्ट कर लिया गया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

Pooja Kumari author

पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited