Purnia News: 3 इंटरनेशनल साइबर ठगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, पकिस्तान से है अपराधियों का कनेक्शन

बिहार के पूर्णिया से पुलिस ने तीन अंतरराष्ट्रीय साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा शुरुआती जांच में इन अपराधियों का पाकिस्तान और नेपाल से कनेक्शन का पता चला है। पुलिस को इनके पास से नकद रुपये और कई एटीएम भी बरामद हुए हैं।

तीन इंटरनेशनल साइबर ठग अरेस्ट (सांकेतिक फोटो)

Purnia News: बिहार के पूर्णिया में साइबर धोखाधड़ी के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पूर्णिया पुलिस ने 3 अंतरराष्ट्रीय साइबर ठगों को अरेस्ट किया है। जांच के दौरान इन आरोपियों का पाकिस्तान से कनेक्शन सामने आया है। इन अपराधियों के पास से पुलिस को 6 मोबाइल, एक दर्जन एटीएम, 96 हजार कैश और एक बोलेरो कार बरामद हुई है। इस पूरी घटना का पता मोबाइल चोरी होने की पुलिस रिपोर्ट दर्ज होने के बाद चला। जिसके बाद ये आरोपी पुलिस के हाथ लगे।

संबंधित खबरें

एक साल में किया 50-60 लाख का ट्रांजेक्शन

संबंधित खबरें

पुलिस अधीक्षक ने आमिर जावेद ने बताया कि तीनों अपराधियों की पहचान मोहम्मद साकिब, सुशील कुमार और मोहम्मद शाहनवाज के रूप में हुई है। ये तीनों अपराधी अररिया जिले के रहने वाले हैं। इन आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद शुरुआती जांच के दौरान पाया गया है कि इनका कनेक्शन पाकिस्तान और नेपाल से जुड़ा हुआ है। इन अपराधियों ने बीते एक साल में 50-60 लाख रुपये का ट्रांजेक्शन पाकिस्तान के किसी व्यक्ति के बैंक अकाउंट में किया है। साइबर ठग का काम नेपाल में खाता खुलवाना और वहां से पैसे निकालकर भारत लाना होता था. इसके बाद पैसे को पाकिस्तान के हैंडलर द्वारा बताए गए खाते में जमा करा दिया जाता है।

संबंधित खबरें
End Of Feed