Rahul Gandhi के संसद जाते समय स्‍कूटी से गिरा शख्‍स, घायल के पास जाकर कांग्रेस नेता ने लिया हालचाल, VIDEO

Rahul Gandhi News Today : सुप्रीम कोर्ट ने कुछ महीने पहले एक मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को सजा सुनाई थी। इसके बाद उनकी संसद सदस्‍यता भी चली गई थी। हालांकि हाल ही में उनकी संसद सदस्‍यता को बहाल कर दिया गया।


स्‍कूटी सवार के पास खड़े राहुल गांधी। (फोटो क्रेडिट : @INCIndia/Twitter)

Rahul Gandhi News Today : लोकसभा में वापसी करने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी बुधवार को संसद भवन की ओर जा रहे थे। लोकसभा में उनकी पार्टी और सहयोगी दलों द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर उनको वक्‍तव्‍य देना था। इसी दौरान उनकी आंखों के सामने एक घटना घटित हुई। दरअसल, पीटीआई की रिपोर्ट के मुत‍ाबिक, राहुल गांधी बुधवार को सोनिया गांधी के आवास-10 जनपथ से जिस समय निकल रहे थे तो उसी समय वहां पर एक स्‍कूटी सवार युवक का एक्‍सीडेंट हो गया। हादसे की आवाज से राहुल गांधी चौंक गए और घटनास्‍थल पपर पहुंचे।

घायल युवक का हालचाल लिया

जिस समय हादसा हुआ तो ठीक उसी समय वहां पर राहुल गांधी पहुंचे और उन्‍होंने घायल हुए शख्‍स से हादसे की वजह और हाल-चाल पूछा। इसके बाद उन्‍हें बताया गया कि मामूली सी चोट आई है। इसके बाद राहुल के सुरक्षाकर्मियों ने उस शख्‍स के वाहन को उठाया। हालांकि इस दौरान राहुल गांधी के चारों ओर सुरक्षा का कड़ा पहरा था। तभी घायल शख्‍स से हाथ मिलाने के बाद राहुल वहां से निकल गए।

सदस्‍यता बहाल होने के बाद पहला भाषण

सुप्रीम कोर्ट ने कुछ महीने पहले एक मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को सजा सुनाई थी। इसके बाद उनकी संसद सदस्‍यता भी चली गई थी। हालांकि हाल ही में उनकी संसद सदस्‍यता को बहाल कर दिया गया। बता दें कि इसी बीच केंद्र की मोदी सरकार के विरुद्ध अविश्‍वास प्रस्‍ताव लाया गया था। हालांकि बुधवार को ये पहला मौका था जब राहुल ने सदस्यता बहाल होने के बाद संसद में भाषण दिया। वैसे मंगलवार को ये कयास लगाए जा रहे थे कि राहुल गांधी संसद में भाषण देंगे, लेकिन किन्‍हीं कारणों से उनका भाषण उस दिन नहीं हो पाया।

End Of Feed