13 जनवरी को दिल्ली में रैली करेंगे राहुल गांधी, निशाने पर होंगे केजरीवाल, 'शीशमहल'?

Delhi Assembly Election 2025: लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष और रायबरेली से सांसद राहुल 13 जनवरी को दिल्ली में एक बड़ी रैली को संबोधित करेंगे। दिल्ली में विधानसभा की 70 सीटों के लिए मतदान पांच फरवरी को होगा और चुनाव नतीजे 8 फरवरी को आएंगे। दिल्ली चुनाव इस बार कांग्रेस मजबूती से लड़ रही है।

Rahul Gandhi

दिल्ली में 13 जनवरी को होगी राहुल गांधी की रैली।

Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली में अपनी खोई हुई राजनीतिक जमीन दोबारा हासिल करने के लिए कांग्रेस ने इस बार अपना पूरा दम-खम लगा दिया है। पार्टी के दिग्गज चेहरे तो चुनाव मैदान में कूद ही गए हैं। अब राहुल गांधी भी मैदान में उतरने जा रहे हैं। सूत्रों का कहना है कि लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष और रायबरेली से सांसद राहुल 13 जनवरी को दिल्ली में एक बड़ी रैली को संबोधित करेंगे। दिल्ली में विधानसभा की 70 सीटों के लिए मतदान एक चरण में पांच फरवरी को होगा और चुनाव नतीजे 8 फरवरी को आएंगे। दिल्ली में मुख्य मुकाबला भारतीय जनता पार्टी, सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच है।

समझा जाता है कि राहुल गांधी दिल्ली सरकार के कथित घोटालों और 'शीशमहल' को लेकर अरविंद केजरीवाल औऱ AAP पर निशाना साध सकते हैं।

गहलोत ने योजना की घोषणा की

दिल्ली कांग्रेस चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर चुकी है। इसके पहले पार्टी ने दिल्ली के लोगों के लिए 'जीवन रक्षा योजना' की घोषणा की। कांग्रेस ने प्रत्येक परिवार को 25 लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा देने का वादा किया है। राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस स्वास्थ्य बीमा की घोषणा की। गहलोत ने इस योजना को 'गेम चेंजर' बताया।

'राजस्थान की चिरंजीवी योजना जैसी'

पत्रकारों से बातचीत में गहलोत ने कहा, 'हमने स्वास्थ्य को बहुत गंभीरता से लिया है। दिल्ली की जीवन रक्षा योजना राजस्थान की चिरंजीवी योजना की तरह ही होगी। यह योजना लॉन्च करने का अवसर पाकर मैं बहुत खुश हूं।'

यह भी पढ़ें- दिल्ली के जाट समाज को केंद्र की OBC लिस्ट में शामिल करने की मांग; केजरीवाल ने पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी

‘होगी हर जरूरत पूरी, कांग्रेस है जरूरी’

इस घोषणा के दौरान पार्टी के चुनाव प्रचार अभियान का नारा ‘होगी हर जरूरत पूरी, कांग्रेस है जरूरी’प्रमुखता से प्रदर्शित किया गया, जिसमें सभी के लिए आवश्यक सेवाएं सुनिश्चित करने के कांग्रेस के ‘वादे’ पर प्रकाश डाला गया। गहलोत ने कहा कि प्रस्तावित योजना का उद्देश्य परिवारों को व्यापक स्वास्थ्य कवरेज प्रदान करना है जिसके दायरे में गंभीर बीमारियों, अस्पताल में भर्ती होने और उपचार के लिए चिकित्सा व्यय को शामिल किया जाएगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। शहर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आलोक कुमार राव author

करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने समाचारों की एक अंतर्दृष्टि और समझ विकसित की है। इ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited