Summer Special Train: यात्री कृपया ध्यान दें... कोटा से होकर सिकंदराबाद-उदयपुर सिटी के लिए चलेंगी समर स्पेशल ट्रेन, यहां देखें A to Z सारी जानकारी

Summer Special Train: रेल प्रशासन ने गर्मी के सीजन में ट्रेनों और रेलवे स्टेशनों पर बढ़ती भीड़ को ध्यान में रखते हुए कोटा से होते हुए सिकंदराबाद-उदयपुर सिटी स्पेशल ट्रेन का संचालन करने का फैसला लिया है। ट्रेन संख्या, संचालन की तिथि और समय से संबंधित जानकारी लेख में नीचे दी गई है।

सिकंदराबाद उदयपुर सिटी समर स्पेशल ट्रेन

Summer Special Train: गर्मी के सीजन की शुरुआत हो चुकी है। गर्मियों की छुट्टियों के चलते रेलवे स्टेशनों पर बढ़ती भीड़भाड़ को देखते हुए रेल प्रशासन ने समर स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। इसके माध्यम से रेलवे स्टेशन और ट्रेनों में अतिरिक्त भीड़ को कम किया जा सकेगा। रेलवे प्रशासन ने गाड़ी संख्या 07123 और 07124 सिकंदराबाद- उदयपुर सिटी-सिकंदराबाद मध्य स्पेशल ट्रेन के संचालन का निर्णय लिया है। ये ट्रेन कोटा से होते हुए अपने गंतव्य पर पहुंची। गर्मियों में इस स्पेशल ट्रेन में यात्रीगण आसानी यात्रा कर सकते हैं। आइए आपको गाड़ियां संख्या, समय सारणी, संचालन तिथि, रूट और अन्य आवश्यक जानकारी दें...

इस दिन से होगा संचालन

मिली जानकारी के अनुसार सिकंदराबाद से कोटा होते हुए उदयपुर सिटी और उदयपुर सिटी से कोटा होते हुए सिकंदराबाद जाने वाली ट्रेनों की 2-2 ट्रिप का संचालन किया जाएगा। गाड़ी संख्या 07123 सिकंदराबाद-उदयपुर सिटी स्पेशल ट्रेन का संचालन 16 अप्रैल और 23 अप्रैल को किया जाएगा। ये मंगलवार की रात 11:50 बजे रवाना होगी और गुरुवार सुबह कोटा 04:55 बजे पहुंचेगी। कोटा से रवाना होकर ट्रेन शाम 5:45 बजे उदयपुर सिटी पहुंचेगी।

वापसी के दौरान गाड़ी संख्या 07124 उदयपुर सिटी-सिकंदराबाद ट्रेन का संचालन 20 और 27 अप्रैल को किया जााएगा। उदयपुर रेलवे स्टेशन से शाम 4:05 बजे रवाना होकर ट्रेन सुबह 3:50 बजे कोटा पहुंचेगी और यहां से रवाना होने के बाद रविवार सुबह 9:45 पर सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन पहुंचेगी।

End Of Feed