Holi Special Train: न हों निराश, अपनों के साथ ही मनेगा रंगों का त्योहार, रेलवे ने बिहार के लिए चलाईं 10 स्पेशल ट्रेनें

आगामी 14 मार्च को रंगों का त्योहार होली है। होली के अवसर पर हर कोई अपनों के बीच जाना चाहता है, ताकि रंगों के त्योहार का भरपूर लुत्फ लिया जा सके। इस अवसर पर आपको अपनों के बीच जाने में किसी तरह की दिक्कत हो, इसके लिए रेलवे ने 10 होली स्पेशल ट्रेनेंं चलाई हैं जो बिहार जाएंगी।

10specialtraintobihar

होली पर बिहार के लिए 10 स्पेशल ट्रेनें घोषित

रंगों का त्योहार होली हर कोई अपनों के साथ मनाना चाहता है। होली के अवसर पर हर कोई अपनों के पास जाना चाहता है, इसलिए ट्रेनों में भी जगह नहीं मिलती है। ऐसे में भारतीय रेलवे कुछ अतिरिक्त ट्रेनों की व्यवस्था करती है, जिन्हें स्पेशल ट्रेन कहा जाता है। अगर आपको भी घर जाने के लिए ट्रेन में सीट नहीं मिल रही है तो परेशान न हों, आपके लिए खुशखबरी है। विशेषतौर पर बिहार जाने वाले लोगों के लिए। होली पर बिहार के लिए 10 स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की गई है, जो देश के कई अन्य शहरों को भी आपस में जोड़ेंगी। चलिए जानते हैं।

होली के लिए ट्रेनों में टिकटों की मारामारी कई महीनों पहले से शुरू हो जाती है। सीट की इस मारामारी में अगर आपको भी टिकट नहीं मिल पायी है तो रेलवे ने 10 स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की है। यह घोषणा साउथ-सेंट्रल रेलवे ने की है। यह 10 स्पेशल ट्रेनें चर्लापल्ली (Charlapalli) से दानापुर (Danapur) और मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) के बीच चलेंगी। यह स्पेशल ट्रेनें मार्च में कुछ खास तारीखों पर चलेंगी, ताकि होली के अवसर पर घर जाने वाले और वापस आने वालों को परेशानी न हो।

कब-कब और कहां से चलेंगी होली स्पेशल ट्रेनें

  • चर्लापल्ली-दानापुर (07709)
चर्लापल्ली से दोपहर 3.10 बजे चलकर अगले दिन रात 11.55 बजे दानापुर पहुंचेगी। यह स्पेशल ट्रेन 9 मार्च और 19 मार्च को दो दिन चलेगी।

ये भी पढ़ें - CM योगी आदित्यनाथ ने बरसाना में रंगोत्सव 2025 की शुरुआत की, लड्डूमार और लट्ठमार होली की दी बधाई

  • दानापुर-चर्लापल्ली (07710)
दानापुर से दोपहर 3.15 बजे चलकर ट्रेन अगले दिन रात 11.45 बजे चर्लापल्ली पहुंचेगी। यह स्पेशल ट्रेन 11 मार्च और 21 मार्च को दो दिन चलेगी।
  • चर्लापल्ली-मुजफ्फरपुर (07711)
चर्लापल्ली से दोपहर 3.10 बजे चलकर तीसरे दिन रात 2 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी। यह स्पेशल ट्रेन 10 मार्च, 15 और 20 मार्च को तीन दिन चलेगी। 10 मार्च को चलने वाली ट्रेन 12 को, 15 मार्च को चलने वाली ट्रेन 17 मार्च और 20 मार्च वाली ट्रेन 22 मार्च को पहुंचेगी।
  • मुजफ्फरपुर-चर्लापल्ली (07712)
मुजफ्फरपुर से दोपहर 4.15 बजे चलकर अगले दिन शाम 6 बजे चर्लापल्ली पहुंचेगी। यह स्पेशल ट्रेन 12 मार्च, 17 और 22 मार्च को दो दिन चलेगी।

किन-किन स्टेशनों पर रुकेंगी स्पेशल ट्रेनें

यह स्पेशल ट्रेनें अपने इस पूरे रूट पर कई स्टेशनों पर रुकेंगी। इससे देश के कई इलाकों को होली के अवसर पर अच्छी कनेक्टिविटी मिलेगी। जिन प्रमुख स्टेशनों पर यह स्पेशल ट्रेनें रुकेंगी, उनकी लिस्ट यहां है -

  • काजीपेट (Kazipet)
  • पेडापल्ली (Peddapalli)
  • रामगुंडम (Ramagundam)
  • मनचेरियल (Mancherial)
  • बेलमपल्ली (Bellampalli)
  • सिरपुर कागजनगर (Sirpur Kagaznaga)
  • बल्हारशाह (Balharshah)
  • चंद्रपुर (Chandrapur)
  • सेवाग्राम (Sevagram)
  • नागपुर (Nagpur)
  • इटारसी (Itarsi)
  • पिपारिया (Pipariya)
  • नरसिंहपुर (Narsinghpur)
  • मदन महल (Madan Mahal)
  • कटनी (Katni)
  • मैहर (Maihar)
  • सतना (Satna)
  • मनिकपुर (Manikpur)
  • प्रयागराज छिवकी (Prayagraj Chheoki)
  • पंडित दीन दयाल उपाध्याय (Pt. Deen Dayal Upadhyaya)
  • बक्सर (Buxar)
  • आरा (Ara)
  • दानापुर (ट्रेन नंबर- 07709 और 07710)
  • पाटलीपुत्र और हाजीपुर (ट्रेन नंबर - 07711 और 07712)

ट्रेनों में कितने डिब्बे होंगे?

इन होली स्पेशल ट्रेनों में विभिन्न श्रेणी के कई कोच होंगे। चलिए जानते हैं किस-किस श्रेणी के कोच होंगे।

  • 2AC (2 टीयर AC)
  • 3AC (3 टीयर AC)
  • स्लीपर क्लास
  • जनरल सेकेंड क्लास कोच
ये भी पढ़ें - रेवाड़ी तक जाएंगी नमो भारत, जानिए गुरुग्राम में कितने स्टेशन बनेंगे?

होली स्पेशल ट्रेनों से होंगे ये फायदे

होली स्पेशल ट्रेनों के चलने से सबसे बड़ा फायदा तो रंगों के इस त्योहार के दौरान ट्रेनों में भीड़-भाड़ को कम करने में मदद मिलेगी। इन स्पेशल ट्रेनों के चलने से कई राज्यों के बीच कनेक्टिविटी बेहतर होगी और यात्रियों को अपने बजट में आराम से सफर करने का अवसर मिलेगा। इसके अलावा त्योहार के अवसर पर यात्री समय से अपनों के बीच पहुंचकर त्योहार का भरपूर लुत्फ ले पाएंगे।

कहां से बुक करें होली स्पेशल ट्रेन की टिकटें

होली स्पेशल ट्रेन की टिकट बुक करने के लिए आपको भारतीय रेलवे टिकट बुकिंग वेबसाइट www.irctc.co.in पर जाकर बुक कर सकते हैं। इसके अलावा रेलवे रिजर्वेशन काउंटर पर जाकर भी यात्री टिकट बुक करवा सकते हैं। ऑथराइज ट्रैवेल एजेंट के माध्यम से भी आप अपनी टिकट बुक करवा सकते हैं। ध्यान रहे कि रेलवे में सफर के दौरान रेलवे के सभी नियमों का पालन करें और अपने साथ अपना एक पहचान पत्र जरूर लेकर चलें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। शहर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Digpal Singh author

खबरों की दुनिया में लगभग 19 साल हो गए। साल 2005-2006 में माखनलाल चतुर्वेदी युनिवर्सिटी से PG डिप्लोमा करने के बाद मीडिया जगत में दस्तक दी। कई अखबार...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited