130 KM/घंटा की स्पीड, वंदे भारत से किराया कम ; 50 नई अमृत भारत ट्रेन को लेकर बड़ा अपडेट

Amrit Bharat Express : रेलवे बोर्ड वित्त वर्ष 2024-25 में आम रेल यात्रियों के लिए कम से कम 50 अमृत भारत ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है। इनकी गति राजधानी और वंदे भारत के आसपास रखी जाएगी।

अमृत भारत ट्रेन

Amrit Bharat Express : भारतीय रेलवे यात्रियों की सहूलियत के लिए लगातार हाई स्पीड और एक्सप्रेस ट्रेनों को लॉन्च कर रहा है। वंदे भारत एक्सप्रेस के बाद अब अमृत भारत ट्रेनों को बढ़ावा देने पर विचार किया जा रहा है। रेलवे बोर्ड वित्त वर्ष 2024-25 में आम रेल यात्रियों के लिए कम से कम 50 अमृत भारत ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है। इस सभी ट्रेनों में स्लीपर कोच होंगे और इसकी स्पीड 130 किलोमीटर प्रति घंटे के हिसाब से रहेगी। अगर, औसत स्पीड की बात की जाए तो ये ट्रेनें राजधानी एक्सप्रेस से भी कम समय में सफर कराएंगी।

इस तकनीकि से बनी हैं अमृत भारत ट्रेनें

रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, वर्तमान में दो अमृत भारत ट्रेनें आनंद विहार-अयोध्या और दिल्ली-दरभंगा के बीच संचालित हैं। क्रमवार तरीके से इनकी संख्या 52 तक करने की तैयारी है। दावा है कि भारतीय रेल में अमृत भारत ऐसी ट्रेनें हैं, जिसमें झटके महसूस नहीं होंगे क्योंकि इसे सेमी स्थायी कप्लर लगाकर बनाया गया है। यह एलएचबी तकनीकी का विकसित वर्जन है। हिंदुस्तान में छपी खबर के हवाले से पुल-पुश तकनीक होने के कारण अमृत भारत ट्रेनों की औसत रफ्तार राजधानी ट्रेनों की अपेक्षाकृत अधिक होगी, जिससे ये ट्रेनें राजधानी एक्सप्रेस से भी कम समय लेंगी, जबकि किराया राजधानी से कम होगा।

वंदे भारत जैसा स्पेस

उधर, अमृत भारत में टॉयलेट की डिजाइन वंदे भारत ट्रेन की तर्ज किया गया है। पूरी ट्रेन में बगैर प्लेटफार्म पर उतरे कोच के भीतर से आखिरी कोच तक पहुंचा जा सकता है। हालांकि, वर्तमान में नॉन एसी कोच में यह सुविधा नहीं मिल रही है। सामान रखने की जगह ऊंची और चौड़ी है। जनरल श्रेणी के कोच के बर्थ में भी कुशन लगाए गए हैं। खासकर, दिव्यांगों के लिए ट्रेन के आगे और पीछे विशेष प्रकार के एसएलआर कोच लगे हैं।

End Of Feed