होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Special Trains: दिल्ली से पटना, सहरसा और रक्सौल के लिए स्पेशल ट्रेनें, देखें शेड्यूल

होली के बाद यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने बिहार के कई शहरों के लिए विशेष ट्रेनें चलाई है। इस संबंध में शेड्यूल भी जारी कर दी गई है।

Special TrainSpecial TrainSpecial Train

फाइल फोटो।

Special Train: होली के बाद भी यूपी-बिहार के लिए चलने वाली ट्रेनों में अत्याधिक भीड़ हो रही है। इसे लेकर अब रेलवे ने बड़ी घोषणा की है। रेलवे ने कंफर्म टिकट मिलने में हो रही परेशानी को खत्म करने के लिए पटना, सहरसा, रक्सौल और समस्तीपुर के लिए विशेष ट्रेनें चलाने की घोषणा की है। इन ट्रेनों में जनरल, स्लीपर और एसी क्लास कोच होंगे।

यात्रियों को मिलेंगे कंफर्म टिकट

जानकारी के अनुसार, ये सभी स्पेशल ट्रेन आनंद विहार स्टेशन से चलेंगी और यूपी होते हुए बिहार तक जाएंगी। साथ ही बिहार के विभिन्न शहरों से दिल्ली लौटेंगी। इससे यात्रियों की परेशानी खत्म होगी और उन्हें ट्रेनों में कंफर्म टिकट मिल पाएंगे।

आनंद विहार-पटना साहिब

ट्रेन संख्या 03243 आनंद विहार टर्मिनल से पटना साहिब के बीच चलेगी। यह ट्रेन आनंद विहार से दो अप्रैल को सुबह आठ बजे चलकर रात को 09.55 बजे पटना साहिब पहुंचेगी। इस दौरान गोविंदपुर, प्रयागराज जंक्शन, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा व दानापुर रेलवे स्टेशन पर इसका ठहराव होगा।

End Of Feed