Holi Special Train: होली पर घर जाने का हो गया इंतजाम! UP-बिहार समेत इन रूटों पर चल रही 540 स्पेशल ट्रेन

होली पर लोगों की भीड़ कम करने के लिए रेलवे देशभर के कई रूटों पर अतिरिक्त ट्रेनों का संचालन कर रहा है। साथ ही यात्रियों की सुविधा के लिए स्टेशनों पर अतिरिक्त बलों की तैनाती की जा रही है।

होली पर अतिरिक्त ट्रेनों का संचालन।

Holi Special Train: होली के त्यौहार को देखते हुए रेलवे की तरफ से 540 ट्रेन चलाई जा रही है। होली के सीजन में रेल यात्रियों की सुविधा के लिए और यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए भारतीय रेलवे 540 ट्रेन सेवाएं चला रहा है।

इन रूटों पर चल रही स्पेशल ट्रेन

बता दें कि दिल्ली-पटना, दिल्ली-भागलपुर, दिल्ली-मुजफ्फरपुर, दिल्ली-सहरसा, गोरखपुर-मुंबई, कोलकाता-पुरी, गुवाहाटी-रांची, नई दिल्ली-श्री माता वैष्णो देवी जैसे रेलवे मार्गों पर देश भर के प्रमुख स्थलों को जोड़ने के लिए ट्रेनों की योजना बनाई गई है। साथ ही कटरा, जयपुर-बांद्रा टर्मिनस, पुणे-दानापुर, दुर्ग-पटना, बरौनी-सूरत के लिए भी सुविधाएं बढ़ाई गई है।

यात्रियों की सुविधा के लिए अतिरिक्त बलों की तैनाती

इसके साथ ही अनारक्षित डिब्बों में यात्रियों के व्यवस्थित प्रवेश के लिए रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) कर्मचारियों की देखरेख में टर्मिनस स्टेशनों पर कतार बनाकर भीड़ को नियंत्रित करने के उपाय सुनिश्चित किए जा रहे हैं। यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए प्रमुख स्टेशनों पर अतिरिक्त आरपीएफ जवानों को तैनात किया गया है।

End Of Feed