Heavy Rain in Telangana: आंध्र-तेलंगाना में भारी बारिश से तबाही, रेलवे ट्रैक क्षतिग्रस्त; इतनी एक्सप्रेस ट्रेनें रद्द

Heavy Rain in Telangana: तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में हो रही भारी बारिश की वजह से दोनों राज्यों में ट्रेन यातायात बाधित हुई है। जिसकी वजह से कई ट्रेनों के मार्ग बदले गये हैं जबकि कई ट्रेनों को रद्द किया गया है।

trains canceled in Telangana

तेलंगाना में ट्रेनें कैंसिल

Heavy Rain in Telangana: दक्षिण भारत में भारी बारिश से तबाही का आलम है। रविवार को भीषण वर्षा के कारण तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में रेलवे ट्रैक क्षतिग्रस्त हो गए, जिसकी वजह से कई ट्रेनों के मार्ग बदले गये हैं जबकि कई ट्रेनों को रद्द किया गया है। रेलवे अधिकारियों ने रविवार को बताया कि विजयवाड़ा-काजीपेट मार्ग पर लगभग 24 ट्रेनों को रोका गया है। ट्रैक पर काफी मात्रा में जलभराव हो गया है। वहीं, विजयवाड़ा मंडल में 30 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं। लगातार हो रही बारिश और बाढ़ के पानी के कारण महबूबाबाद जिले में कुछ स्थानों पर रेलवे ट्रैक क्षतिग्रस्त हो गया। महबूबाबाद के पास अयोध्या गांव में एक पानी की टंकी टूट जाने से रेलवे ट्रैक पर पानी भर गया। इसके कारण दक्षिण मध्य रेलवे को विजयवाड़ा-काजीपेट मार्ग पर ट्रेनें रद्द करनी पड़ी हैं।

यह भी पढ़ें - Video: बाढ़ का पानी भी न रोक सकी गरबे का जज्बा, गुजरात से सामने आया दिल छूने वाला नजारा

महबूबाबाद के पास रेलवे ट्रैक के ऊपर से पानी बह रहा था। रेलवे अधिकारियों ने सिम्हाद्री और मछलीपट्टनम एक्सप्रेस ट्रेनों को महबूबाबाद रेलवे स्टेशन पर ही रोक दिया। गौतमी, संघमित्रा कांगा-कावेरी, चारमीनार, यशवंतपुर एक्सप्रेस ट्रेनें रोकी गई हैं।

ये ट्रेनें रद्द

भारतीय रेलवे के अनुसार, रद्द की गई ट्रेनों में विजयवाड़ा-सिकंदराबाद (12713), सिकंदराबाद-विजयवाड़ा (12714), गुंटूर-सिकंदराबाद (17201), सिकंदराबाद-सिरपुर कागजनगर (17233), सिकंदराबाद-गुंटूर (12706) और गुंटूर-सिकंदराबाद (12705) शामिल हैं। इसके अलावा रेलवे अधिकारियों ने कई ट्रेनों के मार्ग बदले हैं। विशाखापट्टनम-तिरुपति ट्रेन के विजयवाड़ा और सिकंदराबाद के सभी स्टॉपेज खत्म कर दिए गए हैं। दक्षिण मध्य रेलवे ने कहा कि आंध्र प्रदेश में भारी बारिश के कारण एहतियात के तौर पर कई ट्रेनों को डायवर्ट और रद्द किया जा रहा है।

यात्रियों के लिए दक्षिण मध्य रेलवे ने महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशनों पर अतिरिक्त हेल्पलाइन नंबर स्थापित किए हैं जो इस प्रकार हैं : हैदराबाद - 27781500, सिकंदराबाद - 27786140, 27786170, काजीपेट - 27782660, 8702576430, वारंगल - 27782751, खम्मम - 08742-224541, 7815955306, विजयवाड़ा - 7569305697, राजमुंदरी - 08832420541, तेनाली - 08644227600, तुनी - 7815909479, नेल्लोर - 7815909469, गुडुर - 08624250795, ओंगोल - 7815909489, गुडीवाड़ा - 7815909462 और भीमावरम टाउन - 7815909402

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

Pushpendra kumar author

पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्षा-दीक्षा भी उसी परिवेश के साथ आगे बढ़ी। साल 2016 स...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited