ट्रेन की निचली सीट पर बैठे यात्री पर गिरा अपर बर्थ, एक झटके में मौत; रेलवे ने कही चौकाने वाली बात
ट्रेन की निचली बर्थ पर बैठे एक व्यक्ति पर अपर बर्थ गिरने से उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद निजामुद्दीन स्टेशन पर सीट की जांच की गई और रेलवे के आधिकारिक प्रवक्ता ने चेन सही से न लगे होने के कारण बर्थ के नीचे गिरने की जानकारी दी।
ट्रेन की निचली सीट पर बैठे यात्री पर अपर बर्थ गिरने से मौत
बीते 16 जून को ट्रेन की ऊपरी बर्थ के निचली सीट पर बैठे एक व्यक्ति पर गिरने का मामला सामने आया। राजकीय रेलवे पुलिस ने जानकारी दी कि, ऊपरी बर्थ गिरने से घायल हुए 60 वर्ष के व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई। बताया जा रहा है कि किसी अन्य यात्री द्वारा गलत तरीके से जंजीर लगाने के कारण ऊपर की बर्थ नीचे के यात्री पर गिर गई, जिस कारण निचली सीट पर बैठे व्यक्ति की मौत हो गई। इसलिए अक्सर कहा जाता है कि बर्थ खोलते समय उस पर जंजीर सही तरीके से लगानी चाहिए ताकि इस तरह के हादसे से बचा जा सके।
ट्रेन में ऊपरी बर्थ गिरने से एक व्यक्ति की मौत
जानकारी के अनुसार, केरल के अली खान सीके अपने दोस्तों के साथ 12645 - एर्नाकुलम-हजरत निजामुद्दीन मिलेनियम सुपरफास्ट एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में यात्रा कर रहे थे। इस ट्रेन में उनकी बर्थ निचली थी और वह आगरा जा रहे थे। जीपीआर के एक अधिकारी के अनुसार, ट्रेन तेलंगाना के वारंगल जिले से गुजर रही थी, उसी दौरान ये घटना हुई। अधिकारी ने बताया की बर्थ गिरने से यात्री की गर्दन में चोट आई। उन्हें रामागुंडम नाम के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। बाद में स्थिति को देखते हुए उन्हें हैदराबाद के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान 24 जून को उनकी मौत हो गई।
मामले पर रेल मंत्रालय की प्रतिक्रिया
TOI की खबर के अनुसार, सीट गिरने से एक व्यक्ति की मौत की घटना के बाद निजामुद्दीन स्टेशन पर सीट की जांच की गई। रेल मंत्रालय के आधिकारिक प्रवक्ता ने एक्स पर पोस्ट करके जानकारी दी कि "यह स्पष्ट किया जाता है कि सीट क्षतिग्रस्त स्थिति में नहीं थी, न भी वह गिरी थी और न ही दुर्घटनाग्रस्त हुई थी।" पोस्ट में ये भी लिखा है कि एक यात्री द्वारा ऊपरी बर्थ की चेन सही से न लगाए जाने के कारण ऊपरी बर्थ नीचे गिर गई, जिसके कारण ये हादसा हुआ।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें
Patna Book Fair: 'पटना पुस्तक मेला' में कार्यक्रमों की भरमार, साहित्य प्रेमियों का लगा जमावड़ा
Delhi Police: दिल्ली में बम धमाकों की अफवाहों के बाद बड़ी कार्रवाई, कई अधिकारी इधर से उधर; जानिए किसको मिली कहां तैनाती
राजस्थान के CM भजनलाल शर्मा के काफिले से टकराई कार, ASI की मौत और 6 घायल
पहाड़ों पर बर्फबारी ने बढ़ाई ठंड, यूपी-राजस्थान समेत इन राज्यों में शीतलहर शुरू
Gurugram: सेक्टर-37 के गोदाम में लगी भीषण आग, धुएं के गुबार में पूरा इलाका
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited