Uttarakhand Weather: उत्तराखंड के कई जिलों में होगी बारिश, बुझेगी जंगलों की आग

उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदलने वाला है। मौसम विभाग ने बताया कि राज्य में बारिश होने की संभावना है और बारिश होने से जंगलों की आग पर काबू पाया जा सकेगा।

फाइल फोटो।

Uttarakhand Weather News: उत्तराखंड में चार धाम यात्रा की शुरुआत होते ही राज्य का मौसम भी बदलने वाला है। राज्य में मौसम बदलने से वनाग्नि से भी राहत मिल जाएगी। मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि चार धाम यात्रा की शुरुआत होते ही मौसम में ये बदलाव देखने को मिलेगा। साथ ही बारिश और बर्फबारी से तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी। वहीं, चार धाम यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं के लिए हिदायत जारी की गई है।

उत्तराखंड में वनाग्नि से मिलेगी राहत

बता दें कि उत्तराखंड में मौसम बदलने से जंगल में लगी आग से राहत मिलेगी। उत्तराखंड के जंगलों में पिछले कई दिनों से आग लगी हुई है, जिसे बुझाने के प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन आग पर पूरी तरह से काबू नहीं पाया जा सका है। आग बुझाने के लिए हेलीकॉप्टर का भी प्रयोग किया जा रहा। ऐसे में बारिश होने से आग पर काबू पाया जा सकेगा।

उत्तराखंड में कब होगी बारिश?

मौसम विभाग ने बताया कि उत्तराखंड में पश्चिमी विक्षोभ के चलते कई जिलों में 10, 11 और 12 मई को मौसम बदलेगा। मौसम बदलने से बारिश होगी और तापमान में भी गिरावट दर्ज की जाएगी। बता दें कि मौसम में बदलाव की वजह से चार धाम यात्रियों को गाइडलाइन जारी की गई है। कहा गया है कि गाइडलाइन को ध्यान में रखकर ही चार धाम की यात्रा करें।

End Of Feed