तमिलनाडु में मौसम का डबल अटैक, ठंड के बीच भारी बारिश; कावेरी डेल्टा क्षेत्रों में खड़ी फसलें प्रभावित

Tamil Nadu Rain: दक्षिण भारतीय राज्य तमिलनाडु में मौसम का डबल अटैक दिखा है। कई जगहों पर मूसलाधार बारिश हो रही है, जिस वजह से फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है-

तमिलनाडु में ठंड के बीच भारी बारिश

Tamil Nadu Rain: तमिलनाडु के कावेरी डेल्टा क्षेत्रों में रातभर बारिश जारी रहने से यहां धान की फसल प्रभावित हो गई और भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बुधवार को कुड्डालोर तथा मयिलादुथुराई जिलों में कुछ स्थानों पर भारी से अत्यधिक भारी बारिश होने का पूर्वानुमान व्यक्त किया है। तिरुवरूर, थिरुथुराईपोंडी, मुथुपेट्टई, मयिलादुथुराई, वेदारण्यम सहित कई स्थानों पर बारिश के कारण फसलें आंशिक रूप से और कई जगह पूरी तरह से जलमग्न हो गईं।

27 नवंबर को स्कूल और कॉलेज रहेंगे बंद

किसानों के अनुमान के अनुसार कम से कम दो हजार एकड़ से अधिक भूमि पर तैयार खड़ी फसलें प्रभावित हुईं। बारिश के मद्देनजर तिरुवरूर, कुड्डालोर, नागपट्टिनम और मयिलादुथुराई जिलों में 27 नवंबर को स्कूलों और कॉलेज दोनों में छुट्टी की घोषणा कर दी गई है, जबकि चेन्नई, चेंगलपेट, अरियालुर, कांचीपुरम में केवल स्कूल ही बंद किए गए हैं।

End Of Feed