Rain Alert: हिमाचल में मौसम ने ली करवट, कई शहरों में झमाझम बारिश; अलर्ट जारी
हिमाचल के कई शहरों में बुधवार को बारिश हुई। बारिश होने के साथ ही पारा गिरा और गर्मी से राहत मिली। हिमाचल में तेज बारिश के साथ-साथ कई जगहों पर ओलावृष्टि भी हुई।
हिमाचल में बारिश।
Rain in Himachal Pradesh: जहां उत्तर भारतीय राज्यों में भीषण गर्मी पड़ रही है। वहीं, पहाड़ी राज्यों में झमाझम बारिश हो रही है। हिमाचल के कई शहरों में बुधवार को बारिश हुई। बारिश होने के साथ ही पारा गिरा और गर्मी से राहत मिली। हिमाचल में तेज बारिश के साथ-साथ कई जगहों पर ओलावृष्टि भी हुई। हालांकि, ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान पहुंचने की संभावना है।
कई जगहों पर तेज बारिश
मौसम विभाग ने बताया कि हिमाचल प्रदेश के कुल्लू और मनाली में तेज बारिश हो रही है। इसके साथ ही कांगरा और शिमला में अगले तीन दिनों तक बारिश की संभावना जताई गई है। आईएमडी ने अपने अनुमान में बताया कि हिमाचल के कई शहरों में आठ जून तक मौसम बिगड़ा हुआ रह सकता है। यानी कि हिमाचल में आठ जून तक बारिश हो सकती है और नौ जून के बाद आसमान साफ होने की संभावना है।
इन शहरों में कड़ी धूप
इधर, कई शहरों में बारिश के बीच ऊना में कड़ी धूप खिली। धूप की वजह से लोगों का बाहर निकलना मुश्किल हो गया। इससे पहले ऊना, मंडी और भुंतर में मंगलवार को भीषण लू चली। वहीं, कई जगहों पर तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच गया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
देवशंकर चौधरी मार्च 2024 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं और बतौर कॉपी एडिटर...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited