Mathura News: बांके बिहारी मंदिर में धन वर्षा, भक्तों में मची लूटने की होड़; मंदिर प्रबंधन लेगा एक्शन
Mathura News: बांके बिहारी मंदिर में धन वर्षा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। मंदिर में पुजारी द्वारा लुटाये जा रहे नोटों को लूटने के लिए भक्तों में अफरातफरी मचते हुए देखी गई। वीडियो देख मंदिर प्रशासन ने एक्शन लेने की बात कही है।
बांके बिहारी मंदिर
Mathura News: मथुरा के बांके बिहारी मंदिर में दिन प्रतिदिन भक्तों की भीड़ बढ़ती ही जा रही है। पिछले कुछ सालों से यहां हजारों-लाखों की संख्या में श्रद्धालु बिहारी जी के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। किसी न किसी कारण बांके बिहारी मंदिर सुर्खियों में बना रहता है। ठीक उसी प्रकार से बांके-बिहारी मंदिर एक बार फिर चर्चा में बना हुआ है। इस बार मंदिर धन वर्षा के कारण सुर्खियों में है। यहां मंदिर के जग मोहन यानी भगवान के बैठने के स्थान से पुजारी द्वारा धन की वर्षा की गई। इसकी एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। मंदिर में हुई नोटों की बारिश में श्रद्धालु को नोट लूटते हुए देखा गया।
मामले पर प्रबंधन लेगा एक्शन
मंदिर में धन वर्षा की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मंदिर प्रबंधन ने मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए एक्शन लेने की जानकारी दी है। वायरल वीडियो को संज्ञान में लेकर जांच शुरू की गई। मंदिर प्रबंधन ने कहा कि मंदिर में नोट क्यों लुटाए गए, इसका पता लगाया जा रहा है।
श्रद्धालुओं में नोट लूटने की मची होड़
पुजारी द्वारा नोट लुटाए जाने पर मंदिर में मौजूद श्रद्धालुओं में नोटों को लूटने के होड़ मच गई। भक्तों ने लुटाये जा रहे नोटों को प्रसाद स्वरूप समझकर लूटना शुरू कर दिया। इसी दौरान किसी ने इसकी एक वीडियो बनाई और सोशल मीडिया पर शेयर कर दी।
नोटो की बारिश वाली ये वीडियो 8 जुलाई की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, मंदिर में शयन आरती के लिए भक्तों की भारी भीड़ लगी हुई थी। तभी एक पुजारी ने अचानक नोटों की गड्डी निकाली और उसे लुटाना शुरू कर दिया और भक्तों में नोट लूटने के लिए अफरा तफरी मच गई।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.c...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited