उत्तराखंड में भारी बारिश से लैंडस्लाइड, भवाली-अल्मोड़ा रोड बंद; खटीमा में सड़कें लबालब

उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में मानसूनी बारिश मूसीबत बन गई है। कई इलाकों में 4-5 दिन से लगातार बारिश हो रही है। लगातार बारिश के कारण पहाड़ खिसकने की कई घटनाएं सामने आई हैं। इस बीच भूस्खलन के कारण अल्मोड़ा-भवाली हाईवे बंद हो गया है। खटीमा में सड़क पर बाढ़ का पानी बह रहा है।

अल्मोड़ा-भवाली रोड पर लैंडस्लाइड

उत्तराखंड पर इन दिनों मानसून ज्यादा ही मेहरबान है। जिस बारिश का लोगों को प्रचंड गर्मी के बीच काफी इंतजार था, वही बारिश अब मुसीबत बनकर टूट रही है। उत्तराखंड के कुमाऊं क्षेत्र में इन दिनों जोरदार बारिश का दौर जारी है। कई इलाकों में तो 4-5 दिन से लगातार बारिश हो रही है। इसी दौरान भवाली-अल्मोड़ा हाईवे पर भूस्खलन (Landslide) से रास्ता बंद हो गया है। इस रास्ते को खोलने के लिए मौके पर प्रशासन मौजूद है और जेसीबी की मदद से रास्ता खोलने का हर संभव प्रयास हो रहा है।
बता दें कि भवाली-अल्मोड़ा हाईवे कुमाऊं के बड़े क्षेत्र को मैदानी इलाके से जोड़ने वाला प्रमुख रास्ता है। इसी रास्ते में भीमताल, भवाली, कैची, खैरना और इसी सड़क से एक मार्ग रानीखेत के लिए भी जाता है। इस हाईवे के बंद होने से वाहनों को भतरोजखान होते हुए रामनगर के रास्ते जाना होगा या अल्मोड़ा से चमोली व टनकपुर होते हुए मैदानी इलाकों की ओर जाना होगा। यह दोनों ही रूट बहुत लंबे हैं।
भतरोजखान रोड से रामनगर जाने के लिए भी चिमटाखाल रोड से जाना होगा, क्योंकि मोहान के पास रामनगर-रानीखेत पर मौजूद एक पुल बह गया है। इसके कारण रामनगर से भतरोजखान के बीच इस रूट पर गाड़ियां नहीं चल रही हैं। रामनगर से रानीखेत या भतरोजखान जाने के लिए चिमटाखाल रोड से जाना होगा, जिसे कम सुरक्षित माना जाता है।
End Of Feed