VIDEO: गुजरात के अमरेली में भजन गायिका ने बांधा समा, भाजपा नेताओं ने लगा दी नोटों की झड़ी

गुजरात के अमरेली में भजन गायिका ने एक कार्यक्रम के दौरान समा बांध दिया। इसके बाद उनके ऊपर नोटों की बारिश होने लगी। इसका वीडियो भी सामने आया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है।

भजन गायिका पर नोटों की बारिश।

गुजरात के अमरेली जिले में एक भजन कार्यक्रम के दौरान भजन कलाकार अल्पा पटेल पर भाजपा नेताओं ने नोटों की बारिश की। यह मामला बगसरा के पास चूड़ा गांव में आयोजित एक लेवा पटेल समाज के कार्यक्रम के दौरान का बताया जा रहा है। कार्यक्रम में उपस्थित तालुका भाजपा अध्यक्ष प्रदीप भाखर और अनिल वेकरिया ने भी कलाकार पर नोट बरसाए। इस दौरान मंच नोटों से भर गया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

सौराष्ट्र में डायरों में धन बरसाने की परंपरा

बता दें कि सौराष्ट्र क्षेत्र में डायरों, कथा और अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों में धन बरसाने की परंपरा काफी पुरानी है। लोग अपनी श्रद्धा और खुशी का इजहार करने के लिए कलाकारों पर नोट बरसाते हैं। इस तरह बरसाया गया धन आमतौर पर समाज के कल्याणकारी कार्यों के लिए उपयोग किया जाता है।

विवादों में घिरा मामला

आपको बता दें कि इस तरह के कार्यक्रम अक्सर विवादों में भी रहते हैं। कुछ लोग इसे अंधविश्वास और धन की बर्बादी मानते हैं, जबकि अन्य इसे सांस्कृतिक परंपरा का हिस्सा मानते हैं। इसके साथ ही इसे लेकर सोशल मीडिया पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।

End Of Feed