चिटफंट निवेशकों को बड़ी राहत, बघेल सरकार ने लाभार्थियों को लौटाए 4 करोड़ 13 लाख की राशि

Chhattisgarh News : इस मौके पर मुख्यमंत्री ने हितग्राहियों से बात की। लोगों ने सीएम को बताया कि अपना पैसा मिलने पर वे काफी खुश हैं। लोगों ने इस पहले के लिए सीएम बघेल को धन्यवाद एवं उन्हें शुभकामनाएं दीं। बता दें कि निवेश के नाम पर लोगों को ठगने वाली चिटफंड कंपनियों के खिलाफ बघेल सरकार ने शिकंजा कसा है।

चिटफंड निवेशकों को मिला उनका डूबा हुआ पैसा।

Chhattisgarh News : छत्तीसगढ़ की भूपेश बघले सरकार ने चिटफंड प्रभावित लोगों को बड़ी राहत दी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बुधवार को राज्य के 35 हजार 378 हितग्राहियों के खाते में कुल चार करोड़ तेरह लाख की राशि का वितरण किया। राशि का यह वितरण चिटफंड निवेशक न्याय कार्यक्रम के तहत हुआ। अपना फंसा हुआ पैसा मिलने पर कार्यक्रम के दौरान लोगों के चेहरे पर खुशी देखी गई। इसके लिए लाभर्थियों ने मुख्यमंत्री बघेल को धन्यवाद दिया। मुख्यमंत्री बघेल ने बटन दबाकर लाभार्थियों के खाते में धनराशि का हस्तांतरण किया। वर्चुअल कार्यक्रम में सात जिलों के जिलाधिकारी और लाभार्थी जुड़े।

संबंधित खबरें

हितग्राहियों ने सीएम को धन्यवाद दिया

संबंधित खबरें

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने हितग्राहियों से बात की। लोगों ने सीएम को बताया कि अपना पैसा मिलने पर वे काफी खुश हैं। लोगों ने इस पहले के लिए सीएम बघेल को धन्यवाद एवं उन्हें शुभकामनाएं दीं। बता दें कि निवेश के नाम पर लोगों को ठगने वाली चिटफंड कंपनियों के खिलाफ बघेल सरकार ने शिकंजा कसा है। विधानसभा चुनाव से पहले राज्य सरकार निवेशकों को राशि लौटा रही है।

संबंधित खबरें
End Of Feed