Bijapur Naxalite Attack: शहीद जवान के मासूम बेटे ने पिता को दी अंतिम विदाई, देखने वालों की आंखे भर आईं

Bijapur Naxalite Attack: बीजापुर नक्सली हमले में शहीद हुए जवान सुदर्शन वेट्टी के अंतिम संस्कार के दौरान उनके दो महीने के मासूम बेटे ने पिता को अंतिम विदाई दी, जिससे वहां उपस्थित सभी की आंखें नम हो गईं।

शहीद जवान सुदर्शन वेट्टी के 2 माह के बेटे ने दी अंतिम विदाई

Bijapur Naxalite Attack: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में सोमवार को नक्सली हमले में जान गंवाने वाले जवान सुदर्शन वेट्टी का मंगलवार को अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान जो दृश्य देखने को मिला वो वाकई में आंखे नम करने वाला था। शहीद जवान सुदर्शन वेट्टी के अंतिम संस्कार के दौरान उनके दो महीने के मासूम बेटे ने पिता को अंतिम विदाई दी, जिससे वहां उपस्थित सभी की आंखें नम हो गईं। इस हृदयविदारक दृश्य ने सभी को भावुक कर दिया। सुदर्शन वेट्टी उन आठ सुरक्षाकर्मियों में शामिल थे, जिन्होंने बीजापुर जिले के कुटरू इलाके में नक्सलियों द्वारा किए गए धमाके में अपनी जवान गंवा दी थी।

दिवंगत जवानों को सीएम ने दी श्रद्धांजलि

बीजापुर जिले में नक्सलियों द्वारा किए गए विस्फोट में जान गंवाने वाले आठ पुलिस कर्मियों और एक वाहन चालक को मंगलवार को श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम’ के नारे लगाए गए। दिवंगत जवानों को श्रद्धांजलि देने के बाद मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा और हम राज्य में शांति स्थापित करने में सफल होंगे। मुख्यमंत्री साय, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा ने जवानों के पार्थिव शरीर को कंधा दिया।

छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों पर पिछले दो वर्ष में सबसे बड़ा हमला करते हुए नक्सलियों ने सोमवार को जिले के कुटरू थाना क्षेत्र के अंबेली गांव के पास करीब 70 किलोग्राम वजनी बारूदी सुरंग का इस्तेमाल कर एक स्कॉर्पियो वाहन को उड़ा दिया। इस विस्फोट में आठ सुरक्षाकर्मी मारे गए, जिनमें जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) और बस्तर फाइटर्स के चार-चार जवान शामिल थे। ये दोनों राज्य पुलिस की इकाइयां हैं। एसयूवी में सवार जवान और वाहन का चालक की मौके पर ही मृत्यु हो गई।

End Of Feed