Dhamtari Accident: छत्तीसगढ़ के धमतरी में सड़क हादसा, पश्चिम बंगाल के तीन लोगों की मौत

छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में तीन बाइक सवारों की मौत हो गई। ये तीनों पश्चिम बंगाल के निवासी थे और छत्तीसगढ़ में काम करते थे।

धमतरी में सड़क दुर्घटना।

Dhamtari Road Accident: छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि तीनों बाइक सवार पश्चिम बंगाल के निवासी थे। पुलिस अधिकारियों ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी।

पश्चिम बंगाल के रहने वाले थे मृतक

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के सिहावा थाना क्षेत्र के अंतर्गत सांकरा गांव के करीब बुधवार शाम को हुए एक सड़क हादसे में शरीफुल हक (21), अब्दुल रहीम (42) और कमालीन जमाल (26) की मौत हो गई। तीनों पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के निवासी थे।

छत्तीसगढ़ में करते थे काम

उन्होंने बताया कि तीनों मजदूर भोथली बोडरा गांव में रहकर हाईटेंशन तार लगाने का काम करते थे। बुधवार शाम जब वह मोटरसाइकिल पर सवार होकर सिहावा सांकरा गांव से अपने गांव की ओर जा रहे थे तब सांकरा के करीब वह एक नहर के पुल से टकरा गए। टक्कर के बाद मोटरसाइकिल पुल के ऊपर रह गई तथा तीनों 14 फुट नीचे गिर गए जिससे तीनों की मृत्यु हो गई।

End Of Feed