छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में ट्रक से टकराई कार, मौके पर चार लोगों की मौत; एक की हालत गंभीर

छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में एक कार और ट्रक की टक्कर हो गई। इस हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे अस्पताल भेजा गया है।

घटनास्थल की तस्वीर।

Ambikapur Accident: छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में ग्राम गुमगा के पास अदानी गेस्ट हाउस के पास भीषण सड़क हादसा हुआ है। नेशनल हाईवे-130 पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि कार सवार ट्रक में जा घुसे। कार में कुल पांच लोग सवार थे, जिनमें से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है। उसे तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) उदयपुर में भर्ती कराया गया।

हादसे में चार लोगों की मौत

थाना प्रभारी कुमारी चंद्राकर अपनी टीम के साथ मौके पर मौजूद हैं। कार इतनी क्षतिग्रस्त हो चुकी है कि शवों को निकालने के लिए कटर का सहारा लेना पड़ रहा है। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई है। रेस्क्यू कार्य अभी भी जारी है। कार का मॉडल स्कोडा बताया जा रहा है। फिलहाल दो लोग गाड़ी में फंसे हुए हैं, जिनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। रायपुर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

End Of Feed