अखिल भारतीय वाल्मीकि समाज द्वारा आयोजित युवक-युवती परिचय सम्मेलन में शामिल हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

Maharishi Valmiki: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि महर्षि वाल्मीकि ने मन के शुद्धिकरण का कार्य किया, बघेल अखिल भारतीय वाल्मीकि समाज द्वारा आयोजित युवक-युवती परिचय सम्मेलन में शामिल हुए।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि महर्षि वाल्मीकि ने मन के शुद्धिकरण का कार्य किया

Raipur News: महर्षि वाल्मीकि (Maharishi Valmiki) ने मन के शुद्धिकरण का कार्य किया। उन्होंने रामायण की रचना की और पूरी दुनिया को परिचित कराया, इसके माध्यम से समाज को बताया कि एक पिता-पुत्र का, भाई का भाई के प्रति और पति-पत्नी का क्या कर्तव्य है। महर्षि वाल्मिकी जैसे कई महापुरूष हमारे देश में जन्में जिन्होंने समाज को सद्मार्ग का रास्ता दिखाया। यह बात मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कही। वे राजधानी के पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में आयोजित अखिल भारतीय वाल्मीकि समाज द्वारा आयोजित युवक-युवती परिचय सम्मेलन समारोह को सम्बोधित कर रहे थे।

संबंधित खबरें

Mukhyamantri Mitan Yojna का छत्‍तीसगढ़ के लोगों को मिल रहा फायदा, घर बैठे पहुंचाए जा रहे राशन कार्ड

संबंधित खबरें

मुख्यमंत्री ने कहा कि महर्षि वाल्मीकि समाज द्वारा इस प्रकार का कार्यक्रम पहली बार आयोजन किया जा रहा है, इसके लिए समाज के पदाधिकारीगण बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि वाल्मीकि समाज स्वच्छता का कार्य करते हैं। यह पुण्य का कार्य है। स्वच्छता का अर्थ ही पवित्रता का है। यदि शरीर, मन के साथ आसपास के वातावरण में स्वच्छता रहेगी, तो हम स्वस्थ रहेंगे।

संबंधित खबरें
End Of Feed