ED आती है तो IT जाती है, IT जाती है तो ED आती है...छत्तीसगढ़ में चल रहा यही क्रम- चुनाव से पहले छापों पर बोले CM

Bhupesh Baghel on ED Raids: दरअसल, 23 अगस्त 2023 को ईडी के दस्ते ने छत्तीसगढ़ में सीएम बघेल के राजनीतिक सलाहकार विनोद वर्मा, मुख्यमंत्री के दो ओएसडी और कारोबारी के यहां छापे की कार्रवाई की थी। वैसे, बघेल ने ईडी की इस कार्रवाई को अपने जन्मदिन का तोहफा बताते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को धन्यवाद दिया था।

छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल। (फाइल)

Bhupesh Baghel on ED Raids: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापेमारी को लेकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने परोक्ष रूप से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर निशाना साधा है। उन्होंने आरोप लगाया है कि लोगों को डरा-धमका और पीटकर जबरन उनसे गलत चीजें कबूल कराई जा रही हैं। उन्होंने इसके साथ ही दावा किया कि जितना ये लोग छापेमारी कराएंगे, उतनी ही सूबे में इनकी सीटें सूबे में कम हो जाएंगी।

संबंधित खबरें

छापों के बाद आपके सूबों के विधानसभा चुनाव पर कितना असर पड़ेगा? यह पूछे जाने पर वह बोले- आयकर विभाग के 200 से 250 लोगों की टीम हमारे सूबे में जाने वाली है और वह रेड डालेगी। ईडी आती है तो आईटी जाती है। आईटी जाती है तो आईटी आती है। हमारे यहां यही क्रम है। बंदर को जिस तरह बोरे में बंद कर कहा जाता कि कबूल कि तू कुत्ता है...ऐसा ही ये कर रहे हैं।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed