ED आती है तो IT जाती है, IT जाती है तो ED आती है...छत्तीसगढ़ में चल रहा यही क्रम- चुनाव से पहले छापों पर बोले CM
Bhupesh Baghel on ED Raids: दरअसल, 23 अगस्त 2023 को ईडी के दस्ते ने छत्तीसगढ़ में सीएम बघेल के राजनीतिक सलाहकार विनोद वर्मा, मुख्यमंत्री के दो ओएसडी और कारोबारी के यहां छापे की कार्रवाई की थी। वैसे, बघेल ने ईडी की इस कार्रवाई को अपने जन्मदिन का तोहफा बताते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को धन्यवाद दिया था।
छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल। (फाइल)
Bhupesh Baghel on ED Raids: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापेमारी को लेकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने परोक्ष रूप से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर निशाना साधा है। उन्होंने आरोप लगाया है कि लोगों को डरा-धमका और पीटकर जबरन उनसे गलत चीजें कबूल कराई जा रही हैं। उन्होंने इसके साथ ही दावा किया कि जितना ये लोग छापेमारी कराएंगे, उतनी ही सूबे में इनकी सीटें सूबे में कम हो जाएंगी।
छापों के बाद आपके सूबों के विधानसभा चुनाव पर कितना असर पड़ेगा? यह पूछे जाने पर वह बोले- आयकर विभाग के 200 से 250 लोगों की टीम हमारे सूबे में जाने वाली है और वह रेड डालेगी। ईडी आती है तो आईटी जाती है। आईटी जाती है तो आईटी आती है। हमारे यहां यही क्रम है। बंदर को जिस तरह बोरे में बंद कर कहा जाता कि कबूल कि तू कुत्ता है...ऐसा ही ये कर रहे हैं।
उन्होंने आरोप लगाया कि ये मारपीट के बेगुनाह लोगों से लिखा रहे हैं कि तुमने गलत किया है। सब कुछ कबूलो...यही चल रहा है। सूबे के लोग ये जान चुके हैं कि जितना ये छापे डालेंगे उतनी ही इनकी सीटें और घटेंगी। मौजूदा समय में इनके पास 13 विस सीटें बची हैं। अगर ये आगे भी ऐसा ही करते रहे तो आगे इन्हें भी बचाना मुश्किल होगा।
बकौल बघेल, "हमारे सूबे में भी यही कोशिश हो रही है कि राज्य सरकार को कैसे सताया और परेशान किया जाए। फिर चाहे वह राजनेता हो या पार्टी कार्यकर्ता हो...यह सिलसिला जुलाई 2020 में शुरू हुआ था। झारखंड चुनाव में बुरी तरह मात खाने के बाद इन लोगों ने इसकी शुरुआत की। शराब घोटाले के नाम पर इनकम टैक्स की रेड डलाई।"
उन्होंने आगे दावा किया- ढाई साल तक फिर ये लोग शांत रहे, पर फिर चुनाव आते ही फिर ये अपना रंग दिखाने लगे। ऐसा तब हुआ, जब सारे कागजात ईडी को सौंप दिए गए थे। ईडी सक्रिय हो गई और फिर से उन लोगों को बुलाया गया। कहा गया कि 2168 करोड़ का घोटाला है और नकली होलोग्राम का यूज हुआ। पर अगर ऐसा हुआ तो वह डिस्टलर के यहां हुआ होगा। मगर उनके खिलाफ कोई ऐक्शन नहीं हुआ।
दरअसल, 23 अगस्त 2023 को ईडी के दस्ते ने छत्तीसगढ़ में सीएम बघेल के राजनीतिक सलाहकार विनोद वर्मा, मुख्यमंत्री के दो ओएसडी और कारोबारी के यहां छापे की कार्रवाई की थी। वैसे, बघेल ने ईडी की इस कार्रवाई को अपने जन्मदिन का तोहफा बताते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को धन्यवाद दिया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | रायपुर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
अभिषेक गुप्ता author
छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited