छत्तीसगढ़ ने रचा इतिहास, भारत का पहला ग्रीन जीडीपी राज्य बना

छत्तीसगढ़ देश में एक अनूठी पहल करते हुए जंगलों की पारिस्थितिकी तंत्र सेवाओं को ग्रीन जीडीपी से जोड़ने वाला पहला राज्य बन गया है। इस ऐतिहासिक कदम से राज्य के जंगलों को मिलने वाले लाभों, जैसे स्वच्छ हवा, जल संरक्षण और जैव विविधता को अब आर्थिक मूल्य दिया जाएगा।

सीएम साय/फाइल फोटो।

जंगलों का धार्मिक और सांस्कृतिक महत्वछत्तीसगढ़ ने देश में पहली बार जंगलों की पारिस्थितिकी तंत्र सेवाओं को ग्रीन जीडीपी यानी “हरित सकल घरेलू उत्पाद” से जोड़ने की अनोखी पहल शुरू की है। इसका मतलब है कि अब जंगलों से मिलने वाले लाभ, जैसे साफ हवा, पानी का संरक्षण और जैव विविधता, को हमारी आर्थिक प्रगति के साथ जोड़कर देखा जाएगा। यह कदम इसलिए उठाया गया है ताकि पर्यावरण को सुरक्षित रखते हुए हमारी आर्थिक तरक्की भी होती रहे।

पीएम मोदी का सपना होगा पूरा

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि यह कदम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “विकसित भारत 2047” के सपने को पूरा करने के लिए लिया गया है। उन्होंने बताया कि जंगलों से हमें कई अनदेखे लाभ मिलते हैं, जैसे कि वातावरण को ठंडा रखना, मिट्टी की गुणवत्ता को बनाए रखना, पानी को साफ करना और पेड़ों के जरिए कार्बन डाइऑक्साइड को सोखना। इन सभी सेवाओं का सही तरीके से मूल्यांकन किया जाएगा ताकि भविष्य में हमारी योजनाएं बेहतर बन सकें और हमारी पृथ्वी को सुरक्षित रखा जा सके।

Image.

छत्तीसगढ़ का 44 प्रतिशत क्षेत्र वन से ढका

छत्तीसगढ़ का 44 प्रतिशत क्षेत्र वन से ढका है, जो लाखों लोगों की आजीविका का आधार है। तेंदूपत्ता, लाख, शहद और औषधीय पौधों जैसे उत्पाद वनों से प्राप्त होते हैं, जो ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती देते हैं। इसके अलावा, वनों से पर्यावरण को कार्बन अवशोषण और जलवायु परिवर्तन से निपटने में मदद मिलती है।

End Of Feed