होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Chhattisgarh: सीएम बघेल बोले- 'हम सहायता देकर छोड़ नहीं देते बल्कि स्किल डेवलप कर लोगों को कर रहे सशक्त'

Chhattisgarh News: मुख्यमंत्री बघेल की इस पहल पर अभी तक 1701 युवाओं को 33 अलग अलग संस्थानों में रोजागर मूलक प्रशिक्षण मिलना शुरू हो गया है, सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि हम सहायता देकर छोड़ नहीं देते बल्कि स्किल डेवलप कर लोगों को सशक्त भी कर रहे है।

bhupesh baghel cm,,,bhupesh baghel cm,,,bhupesh baghel cm,,,

इस पहल पर अभी तक 1701 युवाओं को 33 अलग अलग संस्थानों में रोजागर मूलक प्रशिक्षण मिलना शुरू हो गया है

मुख्य बातें
  • बेरोजगारी भत्ता और रोजगार के लिए प्रशिक्षण देकर आप बहुत बड़ा कार्य कर रहे हैः पूनम सोनी, रायपुर
  • परिवार की आर्थिक जिम्मेदारी संभालने सिक्योरिटी गार्ड की ट्रेनिंग ले रही हैं कांकेर की रेणुका साहू
  • प्रमाणिक पुस्तकें खरीदने के लिए अब नहीं हो रही है परेशानी, योजना से तैयारी को मिल रही है धारः आदित्य राज, एमसीबी

Raipur News: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ( Bhupesh Baghel) ने रायपुर स्थित निवास कार्यालय में बेरोजगारी भत्ता योजना के हितग्राहियों को उनके बैंक खाते में राशि का अंतरण किया। इस दौरान प्रदेश के अलग अलग हिस्सों से हितग्राही मुख्यमंत्री निवास कार्यालय पहुंचे थे। इसके साथ ही जिलों से भी हितग्राही वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े हुए थे।

राशि अंतरण के बाद मुख्यमंत्री बघेल ने हितग्राहियों से योजना के बारे में पूछा। रायपुर की रहन वाली पूनम सोनी ने मुख्यमंत्री ने कहा कि बेरोजगारी एक अभिशाप है और आप हमें भत्ता देने के साथ ही हमें स्किल डेवलप के लिए ट्रेनिंग भी दे रहे हैं। पूनम ने मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा कि आप छत्तीसगढ़ से इस अभिशाप को दूर कर रहे हैं जिसकी वजह से मेरे जैसे युवाओं को नया संबल मिल रहा है और रोजगार मिलने की संभावनाएं भी बढ़ रही हैं।

End Of Feed