सीएम भूपेश बघेल ने पूरा किया 8 साल की वर्षा से किया वादा, रायपुर एम्स में हुई सफल सर्जरी

Hearing Impaired Varsha Surgery: 8 साल की नन्हीं बच्ची वर्षा मिश्रा जो श्रवण बाधित थी उसके इलाज के लिए छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल ने वायदा किया था, उसे पूरा कर दिया है और उसे रायपुर AIIMS में भर्ती कर उसका इलाज कर दिया गया है, इसे लेकर परिजनों ने मुख्यमंत्री का आभार जताया है।


इस सर्जरी के बाद अब वर्षा पूरी तरीके से सुन पायेगी

Raipur News: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने भेंट मुलाकात कार्यक्रम में प्रदेश के सभी विधानसभाओं के दौरे कर रहे हैं। मनेंद्रगढ़ विधानसभा में भेंट मुलाकात के दौरान तीसरी कक्षा में पढ़ने वाली 8 साल की नन्हीं बच्ची वर्षा मिश्रा अपने परिजनों के साथ मौजूद थी। मुख्यमंत्री ने वर्षा को अपने पास बुलाया और उनके परिजनों से बात की।

वर्षा के पिता मुकेश मिश्रा ने मुख्यमंत्री को बताया कि वो श्रवण बाधित है और उसे इलाज की आवश्यकता है। मुख्यमंत्री बघेल ने तत्काल ही वर्षा के उचित इलाज कराने का निर्देश दिया था।

End Of Feed