Chhattisgarh News: बीजापुर में पूर्व नक्सली की हत्या, चाचा और उसके साथियों ने गला रेतकर उतारा मौत के घाट
Chhattisgarh Murder Case: अधिकारी ने बताया कि वे छोटू कुरसम को अपने साथ ले गए और उन्होंने शनिवार रात कथित तौर पर धारदार हथियार से उसका गला रेत दिया। उन्होंने कहा कि हमलावरों ने शव को सड़क पर फेंक दिया।
Raipur News, Chhattisgarh Murder News, Chhattisgarh Murder Case, Murder News, Crime News, Hindi News
Chhattisgarh Murder Case: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में पूर्व नक्सली की कथित तौर पर उसके चाचा और कुछ अन्य लोगों ने हत्या कर दी। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि छोटू कुरसम का शव रविवार सुबह गोरना गांव के पास एक सड़क पर मिला। कुरसम ने कुछ महीने पहले ही नक्सलवाद छोड़ आत्मसमर्पण कर दिया था। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, कुरसम दुर्घटना में घायल हुए एक व्यक्ति को अस्पताल ले जाने के लिए क्षेत्र के मनकेली गांव में एक एम्बुलेंस से जा रहा था और इसी दौरान उसके चाचा राजू कुरसम और उसके चार सहयोगियों ने उसे गोरना के पास रोक लिया।
अधिकारी ने बताया कि वे छोटू कुरसम को अपने साथ ले गए और उन्होंने शनिवार रात कथित तौर पर धारदार हथियार से उसका गला रेत दिया। उन्होंने कहा कि हमलावरों ने शव को सड़क पर फेंक दिया। सूचना मिलने पर रविवार सुबह पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। अधिकारी ने बताया कि छोटू कुरसम इलाके में प्रतिबंधित नक्सली आंदोलन में सक्रिय था और उसने कुछ महीने पहले पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया था। उन्होंने कहा, ‘‘घटना को अंजाम देने के बाद फरार हुए आरोपियों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। यह पता लगाने के लिए भी जांच की जा रही है कि कहीं आरोपियों के संबंध नक्सलियों से तो नहीं हैं।’’
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | रायपुर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
Punjab: बठिंडा में चकबंदी को लेकर पुलिस से भिड़े किसान, पुलिस उपाधीक्षक घायल
Mahakumbh 2025: 'मौनी अमावस्या स्नान' के पहले 'नव्य प्रकाश व्यवस्था' से जगमग हुई कुंभ नगरी प्रयागराज
महाकुंभ में कला का अनोखा प्रदर्शन, आंख पर पट्टी बांधकर पेंटिंग बना रही दरभंगा की मोनिका
महाराष्ट्र में अवैध बांग्लादेशी नागरिकों के खिलाफ कार्रवाई, कल्याण से तीन महिलाएं गिरफ्तार
Chhattisgarh Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ में मारी गई दो महिला नक्सली, कोबरा कमांडो घायल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited