छत्तीसगढ़ में आज से गहन डायरिया नियंत्रण पखवाड़ा, घरों में बांटे जाएंगे ORS पैकेट

Chhattisgarh News: डॉ. भगत ने बताया कि गहन डायरिया नियंत्रण पखवाड़ा के दौरान घर, कुएं व जल-स्रोतों की साफ-सफाई तथा पानी को स्वच्छ रखने के लिए क्लोरीन टेबलेट्स का वितरण किया जाएगा। शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों वाले घरों में ओआरएस पैकेट का वितरण भी किया जाएगा।

Diarrhea Pakhwada

Chhattisgarh News: डायरिया से होने वाली मृत्युदर को रोकने के लिए प्रदेश में छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से 20 जून से 4 जुलाई तक गहन डायरिया नियंत्रण पखवाड़ा (IDCF – Intensified Diarrhea Control Fortnight) का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान सभी स्वास्थ्य केंद्रों में ओआरएस-जिंक कॉर्नर की स्थापना के साथ ही लोगों को डायरिया के बारे में जागरूक भी किया जाएगा। दरअसल, डायरिया शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों में मृत्यु के मुख्य कारणों में से एक है। इसके शीघ्र उपचार से बाल मृत्यु दर में कमी लाई जा सकती है।

स्वास्थ्य विभाग में बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के उप संचालक डॉ. वीआर भगत ने बताया कि प्रदेश के सभी जिलों के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को डायरिया नियंत्रण पखवाड़ा संचालित किए जाने के लिए निर्देश पत्र जारी किया गया है। उन्होंने बताया कि सभी एएनएम और मितानिनों को डायरिया केस प्रबंधन, उपचार, काउंसलिंग पर प्रशिक्षण तथा अभियान के दौरान उनके द्वारा की जाने वाली गतिविधियों के लिए निर्देशित करने कहा गया है। सभी स्वास्थ्य केन्द्रों की टंकियों की सफाई के भी निर्देश दिए गए हैं। सभी जिलों के सीएमएचओ को ओआरएस और जिंक टेबलेट का उठाव करते हुए इनका वितरण सुनिश्चित करने भी कहा गया है।

बांटी जाएंगी क्लोरीन टेबलेट्स

End Of Feed