छत्तीसगढ़ः बन गया है BJP का 'विजय प्लान', ये सिपाहसलार संभालेंगे सूबे में चुनाव रथ की कमान

Chhattisgarh Elections 2023: फिलहाल छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली सरकार है। इस साल के अंत में वहां विधानसभा चुनाव होने हैं। इलेक्शंस के लिए विपक्षी दल भाजपा ने 17 अगस्त, 2023 को 21 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की थी।

तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है। (फाइल)

Chhattisgarh Elections 2023: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अपना विक्ट्री प्लान (जीत की रणनीति से जुड़ा) तैयार कर लिया है। सूत्रों की मानें तो अपनी इसी रणनीति के तहत पार्टी ने सूबे के विस सीटों को कुछ श्रेणियों के तहत बांटा है। इनमें ग्रुप ए में मजबूत सीटें, ग्रुप बी में मिक्स (कभी जीत, कभी हार) सीटें, ग्रुप सी में वे सीटें जहां दो चुनाव में हार झेली और ग्रुप डी में ऐसी सीटें रखी गईं, जो आज तक बीजेपी नहीं जीत पाई है।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

पार्टी ने उम्मीदवारों की पहली सूची में कुल 21 उम्मीदवारों को टिकट बांटे, जिनमें तीन सामान्य श्रेणी, आठ ओबीसी कैटेगरी, नौ एसटी और एक एससी जाति से है। भाजपा के सूत्रों के हवाले से समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट में बताया गया था कि पार्टी ने ज्यादातर ऐसी विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की, जहां पार्टी को कमजोर माना जा रहा है और जिनपर पार्टी को लगातार हार मिल रही थी। पहली लिस्ट के कैंडिडेट्स में एक सांसद (एमपी), एक पूर्व एमपी, तीन पूर्व विधायक, दो दूसरे दलों से आए और 14 नए चेहरे शामिल किए गए हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed