Chhattisgarh News: भूपेश बघेल के बिगड़े बोल, 'एक लोटा जल चढ़ा दो' बयान के साथ बीजेपी पर लगाया गंभीर आरोप

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता व राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सनातन धर्म को लेकर एक विवादित बयान दिया। इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर सनातन धर्म का सहारा लेने का आरोप लगाया।

Chhattisgarh News

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में गुरुर ब्लॉक के ग्राम जेवरतला में आयोजित एक कार्यक्रमें में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शामिल हुए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भूपेश बघेल ने सनातन धर्म को लेकर एक विवादित बयान दिया और धर्म का मजाक उठाया। कांग्रेस नेता का कहना है कि बीजेपी आस्था नहीं अंधविश्वास फैला रही है। उनका कहना है कि भाजपा सनातन धर्म का सहारा लेकर जनता से झूठ बोल रही है और भ्रम फैला रही है। वह इसे सामाजिक व्यवस्था पर प्रहार मानते हैं।

सनातन धर्म पर दिया कांग्रेस नेता ने विवादित बयान

कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने कार्यक्रम में शामिल जनता को संबोधित करते हुए सनातन धर्म को लेकर कहा, “एक लोटा जल चढ़ा दो और जीवन में कुछ काम मत करो, बच्चों को मत पढ़ाओ, खेत में काम मत करो, बस एक लोटा जल चढ़ा दो, तो सब कुछ ठीक हो जाएगा। इस तरह की धारणा लोगों में बनी हुई है।” उन्होंने आगे कहा, “इसे हम आस्था नहीं कह सकते हैं। यह आस्था नहीं, बल्कि भाजपा द्वारा फैलाया गया अंधविश्वास है।”
पूर्व मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में सनातन धर्म का जिक्र करके भाजपा को आड़े हाथों लिया। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा लोगों के बीच सनातन का सहारा लेकर झूठ और भ्रम फैलाने की कोशिश कर रही है, जिसे हम किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं कर सकते हैं। अगर हमने इसे स्वीकार किया, तो इससे आने वाले दिनों में सामाजिक व्यवस्था पर प्रहार होगा।

मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे ने भी दिया था सनातन धर्म पर विवादित बयान

भूपेश बेघल कांग्रेस के इकलौते ऐसे नेता नहीं हैं, जिन्होंने सनातन पर विवादित बयान दिया है। इससे पहले भी पार्टी के कई नेता इस तरह के विवादित बयान दे चुके हैं। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे प्रियांक ने सनातन धर्म को बीमारी बताया था। उन्होंने अपने बयान में कहा था कि जो धर्म लोगों के साथ मानवीय व्यवहार नहीं कर सकता, लोगों को समानता के अधिकारों से वंचित रखता है। ऐसे धर्म को धर्म नहीं, बल्कि बीमारी कहना ज्यादा सही होगा। उनके इस बयान को लेकर खूब हंगामा हुआ था।
(इनपुट - IANS)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | रायपुर (cities News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

varsha kushwaha author

वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited