Raipur Metro: छत्तीसगढ़ में दौड़ेगी मेट्रो, रशियन टेक्नोलॉजी से AC ट्रेन में फर्राटा भरेंगे रायपुर, दुर्ग, भिलाई के लोग

Raipur Metro: रायपुरवासियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। अब बस, ऑटो, कैब के अलावा मेट्रो की सवारी का लुत्फ मिलने के आसार हैं। रशियन तकनीकि के माध्यम से शहर में मेट्रो ट्रेन चलाने के लिए हस्ताक्षर हुआ है। आइये जानते है यह कॉरिडोर कहां से कहां तक बनाया जाएगा?

रायपुर लाइट मेट्रो

Raipur Metro: देश के करीब 21 शहर मेट्रो सुविधा का लाभ उठा रहे हैं। शहरों के इस छोर को उस छोर से जोड़ने के लिए यह परियोजना काफी कारगर साबित हो रही है। इसके तहत बड़ी आबादी वाले शहरों को मेट्रो और छोटी आबादी वाले शहरों को लाइट मेट्रो से लैस किया जा रहा है। अब इस खास, परियोजना से छत्तीसगढ़ भी जुड़ने की तैयारी में है। जी, हां अब राज्य की राजधानी रायपुर में रशियन तकनीकि से मेट्रो को उतारने का प्लान है। रायपुर नगर निगम (RMC) और रूस सरकार के बीच हाल ही में एक समझौते (MOU) पर हस्ताक्षर हुआ है, जिससे रायपुर में मेट्रो के संचालन का सपना साकार होने के आसार हैं। आइये जानते हैं कि रायपुर के किन क्षेत्रों से होकर मेट्रो का संचालन होगा और इससे और किन शहरों को आपस में जोड़ा जाएगा।

मेट्रो

रायपुर मेट्रो रूट मैप (Raipur Metro Route Map)

रूस के शहर मॉस्को (Moscow) में आयोजित इंटरनेशनल ट्रांसपोर्ट मीट (International Transport Meet) के दौरान दिपक्षीय समझौते को औपचारिक रूप दिया गया है। इस परियोजना के विकास के लिए रूस और रायपुर नगर निगम (Raipur Municipal Corporation) सयुंक्त रूप से निवेश कर सकते हैं। यह मेट्रो कॉरिडोर (Metro Corridor) रूसी तकनीकि का उपयोग करते हुए रायपुर को दुर्ग और भिलाई से जोड़ेगा। छत्तीसगढ़ के इतिहास में यह पहली मेट्रो होने वाली है। इस परियोजना के विकसित होने से छत्तीसगढ़ के अध्याय में नई व्यवस्था जुड़ेगी, जिससे शहर के बीच यातायात को लेकर तमाम दुश्वारियों से निजात मिलेगा।

समझौते के मुख्य बिंदु

  • रायपुर से भिलाई-दुर्ग तक लाइट मेट्रो सेवा की स्थापना
  • इलेक्ट्रिक बसों का संचालन
  • यातायात प्रबंधन प्लानिंग
  • AI तकनीकि से सार्वजनिक परिवहन प्रबंधक डेवलपमेंट
रूस से आएगी विशेषज्ञों की टीम

इस परियोजना के लिए रायपुर के मेयर एजाज ढेबर और रूसी परिवहन मंत्री एमओयू के मुख्य हस्ताक्षरकर्ता हैं। बकौल, मेयर मेट्रो परियोजना से जुड़ी तमाम व्यवस्थाओं का आंकलन करने के लिए रूसी विशेषज्ञों की एक टीम जल्द ही रायपुर का दौरा करेगी। यह बड़ी पहल आरएमसी और रूसी सरकार के बीच एक संयुक्त उद्यम यानी व्यापार होगा। विशेषज्ञ टीम रायपुर इलेक्ट्रिक बसों (Electric Buses) के संचालन पर भी अपनी सिफारिशें देगी। इसके अलावा, वे लाइट मेट्रो प्रणाली के लिए इसकी उपयुक्तता निर्धारित करने के लिए रायपुर की स्काई-वॉक परियोजना का भी मूल्यांकन करेंगे। सभी मानकों पर चीजें ठीक होने पर डीपीआर पर विचार कर आगे का प्रोसेस तैयार किया जाएगा।

End Of Feed