Chhattisgarh: पर्यावरण संरक्षण के लिए बड़ी पहल, एक जून को पांच लाख लोग एक साथ लेंगे शपथ

Chhattisgarh News: पर्यावरण संरक्षण की शपथ हिन्दी या अंग्रेजी में समूह या व्यक्तिगत रूप से लेकर उसका वीडियो व फोटो वॉट्सएप नम्बर 7415781776, 9109028361, 7415796619 पर 1 जून को सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक भेजी जा सकेगी।

World Environment Day

World Environment Day

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में पर्यावरण संरक्षण को लेकर बड़ा कार्यक्रम आयोजित होने जा रहा है। यहां एक जून को एक ही दिन में पांच लाख लोग पर्यावरण संरक्षण की शपथ लेंगे। इस कार्यक्रम का आयोजन मिशन लाइफ के अंतर्गत लाइफ स्टाइल फॉर एन्वायरमेंट के तहत किया जा रहा है। इसके तहत छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मण्डल द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर 1 जून को पर्यावरण संरक्षण के लिये शपथ का कार्यक्रम रखा गया है।

लाईफ प्लेज के अंतर्गत पूरे राज्य में एक साथ पांच लाख लोगों द्वारा प्लेज लिये जाने का निर्णय लिया गया है, जिससे व्यापक स्तर पर पर्यावरण संरक्षण के प्रति जन-जागरूकता लायी जा सके।

शपथ की भेजनी होगी वीडियो

एक ही दिन में पांच लाख लोग शपथ लेकर पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में अपनी प्रतिबद्धता दर्शायेंगे। शपथ हिन्दी या अंग्रेजी में समूह या व्यक्तिगत रूप से लेकर उसका वीडियो व फोटो वॉट्सएप नम्बर 7415781776, 9109028361, 7415796619 पर 1 जून को सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक भेजी जा सकेगी। पूरे प्रदेश में यदि पांच लाख लोग एक साथ शपथ लेंगे या रायपुर जिले से शपथ की संख्या डेढ़ लाख से पार होगी, तो यह एक विश्व रिकार्ड होगा।

लोगों से की गई अपील

छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मण्डल की ओर से इस शपथ ग्रहण के लिए लोगों से खास अपील भी की है। इसमें कहा गया है कि 1 जून 2023 को पर्यावरण संरक्षण के लिये शपथ लेकर इस महाअभियान में भागीदार बनें। शपथ इस प्रकार है-मैं प्रतिज्ञा करता हूं कि पर्यावरण को बचाने के लिये अपने दैनिक जीवन में हर संभव बदलाव लाऊगा। मैं यह भी वचन देता हूं कि अपने परिवार, मित्रों व अन्य लोगों को पर्यावरण के अनुकूल आदतों और व्यवहारों के महत्व के विषय में सतत् रूप से प्रेरित करूंगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | रायपुर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited