Chhattisgarh Assemblly Election: पूर्व CM रमन सिंह ने दाखिल किया नामांकन, कहा-मुख्यमंत्री बदलने को जनता तैयार

Chhattisgarh Assemblly Election छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह ने राजनांवगांव में नामांकन दाखिल किया है। रमन सिंह के नामांकन के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मौजूद रहे।

पूर्व CM रमन सिंह ने दाखिल किया नामांकन

छत्तीसगढ़: Chhattisgarh Assemblly Election-राज्य के पूर्व सीएम रमन सिंह ने सोमवार को राजनांवगांव में नामांकन दाखिल किया है। उनके नामांकन के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित मौजूद थे। नॉमिनेशन फाइल करने के बाद रमन सिंह ने कहा- यह हमारा सौभाग्य है कि नामांकन के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह यहां मौजूद रहे। मुझे उम्मीद है कि भाजपा छत्तीसगढ़ में जीत हासिल करेगी। दरअसल, राजनांदगांव भारतीय जनता पार्टी के लिए महत्वपूर्ण सीट है। यहां चार विधानसभा सीटे हैं। इनमें डोंगरगढ़, डोंगरगांव, खुज्जी और राजनंदगांव हैं। पूर्व सीएम ने कहा हम राजनंदगांव की सभी सीटे जीतेंगे।

रमन सिंह के नामांकन दाखिल करने से पहले राजनांदगांव में अमित शाह की चुनावी सभा हुई। इसमें पूर्व सीएम रमन सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि अमित शाह ने जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाकर पूरी ताकत दिखा दी है। राजनांदगांव की जनता को धन्यवाद देते हुए पूर्व सीएम ने कहा कि आपने रमन सिंह की पहचान बनाई है। इसके लिए आप सभी का धन्यवाद करता हूं।

कांग्रेस पर बरसे रमन सिंह

रमन ने जनता का आभार जताते हुए कहा कि आपने मुझे 15 साल तक अवसर दिया। मुख्यमंत्री के नाते मैंने इस क्षेत्र का पूरी ताकत के साथ विकास किया। उन्होंने वर्तमान सीएम भूपेश बघेल सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि पांच सालों में कांग्रेस ने राजनांदगांव के साथ पक्षपात किया। राजनांदगांव में कांग्रेस की सरकार बनते ही सभी निर्माण कार्य रोक दिए गए। कांग्रेस ने राजनांदगांव की जनता के साथ छलावा किया। अब कांग्रेस से बदला लेने का समय आ गया है। इस बार के विधानसभा चुनाव में मिलकर कांग्रेस को सबक सिखाना है।

End Of Feed