कारोबारियों की बल्ले-बल्ले! इस राज्य में अब सस्ता मिलेगा डीजल, सरकार ने घटाया टैक्स

छत्तीसगढ़ सरकार ने डीजल पर लगने वाले टैक्स में कटौती की है जिसकी वजह से डीजल की कीमतें 6 रुपये प्रति लीटर सस्ती हो गई हैं। प्रदेश सरकार ने डीजल पर लगने वाले 24 फीसद टैक्स को कम करके 17 फीसद कर दिया है। छत्तीसगढ़ सरकार के इस फैसले से कारोबारियों को अच्छा खासा फायदा मिलेगा।

डीजल

मुख्य बातें
  • आम आदमी को नहीं मिलेगा फायदा।
  • कारोबारियों की हो गई बल्ले-बल्ले।
  • 6 रुपये प्रति लीटर डीजल में कटौती।

Chhattisgarh Fuel Price: छत्तीसगढ़ सरकार ने डीजल पर लगने वाले टैक्स में कटौती की है जिसकी वजह से डीजल की कीमतें 6 रुपये प्रति लीटर सस्ती हो गई हैं। बता दें कि छत्तीसगढ़ में पहले डीजल पर 24 फीसद टैक्स लगता था जिस पर प्रदेश सरकार ने कैंची चला दी है।

आम आदमियों को नहीं होगा फायदा

प्रदेश सरकार ने डीजल पर लगने वाले 24 फीसद टैक्स को कम करके 17 फीसद कर दिया है। हालांकि, इससे आम लोगों को कोई लाभ नहीं होने वाला है। इसका लाभ प्रदेश के बड़े कारोबारियों को मिलेगा। दरअसल, इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए अधिक मात्रा में डीजल की खरीदारी करनी पड़ेगी।

कारोबारियों की बल्ले-बल्ले

छत्तीसगढ़ सरकार के इस फैसले से कारोबारियों को अच्छा खासा फायदा मिलेगा। इसे लेकर कमर्शियल टैक्स डिपार्टमेंट में अधिसूचना जारी की है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, डीजल को बल्क में खरीदने पर 6 रुपये प्रति लीटर का लाभ मिलेगा।

End Of Feed