'जल जीवन मिशन' योजना में लापरवाही पर बड़ी कार्रवाई, छत्तीसगढ़ सरकार ने किए 6 इंजीनियर संस्पेड

छत्तीसगढ़ सरकार ने 'जल जीवन मिशन' योजना में लापरवाही के चलते 6 इंजीनियरों को निलंबित किया है।, वहीं चार को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। प्रदेश के उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि इस योजना के क्रियान्वयन में निर्देशों के बावजूद काम में अपेक्षित प्रगति नहीं हुई।

Water

जल जीवन मिशन योजना में सरकार का एक्शन (फोटो साभार - istock)

तस्वीर साभार : IANS

Jal Jeevan Mission Scheme: छत्तीसगढ़ सरकार ने 'जल जीवन मिशन' योजना में हुई लापरवाही को लेकर बड़ी कार्रवाई की है। सरकार ने 6 एक्जीक्यूटिव इंजीनियर को निलंबित कर दिया है और 4 को नोटिस जारी कर दिया गया है। प्रदेश के उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने शनिवार को मीडिया से बातचीत में इसकी जानकारी दी।उन्होंने कहा कि 'जल जीवन मिशन' प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अति महत्वाकांक्षी योजना है। इस योजना के तहत हर घर को नल से शुद्ध पेयजल पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है। यह केंद्र सरकार, राज्य सरकार और आम जनता के लिए बेहद महत्वपूर्ण योजना है।

ये भी पढ़ें - Greater Noida West में खत्म होने जा रही बड़ी परेशानी, 80 करोड़ की लागत से जल्द तैयार होगा पहला STP

चार लोगों को कारण बताओ नोटिस जारी

इस योजना के क्रियान्वयन में निर्देशों के बावजूद कार्य में अपेक्षित प्रगति नहीं हुई। इसके चलते 6 एक्जीक्यूटिव इंजीनियर को निलंबित कर दिया गया है। चार को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया गया है। इस मामले की वास्तविक स्थिति का पता लगाने के लिए सरकार ने जांच कराने का भी निर्णय लिया है। उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश में ऐसी 144 योजनाएं हैं, जिनके अनुबंध के 3 साल हो गए हैं। बावजूद इसके उन योजनाओं का कार्य पूरा नहीं हुआ है।

ये भी पढ़ें - लंबी कतार में लगने की झंझट खत्म! अब ऐसे करें बाबा विश्वनाथ के दर्शन; प्रशासन ने कर दिया इंतजाम

ठेकेदारों के खिलाफ भी होगी कार्रवाई

इन सभी योजनाओं से संबंधित जिलाधिकारियों को ठेकेदारों के खिलाफ कार्रवाई करने के भी निर्देश दे दिए गए हैं। 'जल जीवन मिशन' समेत किसी भी अत्यंत महत्वपूर्ण योजना में लापरवाही नहीं बरती जाएगी। अरुण साव ने आगे कहा कि 'जल जीवन मिशन' योजना जनता के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। इसलिए इसका ठीक से क्रियान्वयन करना अधिकारियों की जिम्मेदारी है। अगर भविष्य में भी इसमें कोई लापरवाही होती है तो ऐसे में दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। रायपुर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Pooja Kumari author

पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited