छत्तीसगढ़ः 'वो दिलों में हमेशा अमर रहेंगे...', ‘मेरी माटी मेरा देश’ में यूं याद किए गए कारगिल के शहीद
Raipur Latest News: कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं में सामाजिक सेवा के साथ-साथ राष्ट्र प्रेम और समर्पण, सेवा भावना जागृत करना है। इस अवसर पर अतिथियों द्वारा वृक्षारोपण भी किया गया।
रायपुर में यह कार्यक्रम कृषि महाविद्यालय के संगोष्ठी कक्ष में हुआ।
Raipur Latest News: छत्तीसगढ़ के रायपुर में शुक्रवार (28 जुलाई, 2023) को कृषि महाविद्यालय में ‘‘मेरी माटी मेरा देश’’ कार्यक्रम के तहत कारगिल युद्ध के शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई और उन्हें याद किया गया। संगोष्ठी कक्ष में हुए इस प्रोग्राम का आयोजन इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की ओर से किया गया, जिसमें आठ सेवानिवृत सैनिकों, सूबेदार और कोमोडर मौजूद रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत में डॉ. पी.के. सांगोडे, कार्यक्रम समन्वयक की ओर से स्वागत भाषण दिया गया और पंच प्रण की शपथ भी उपस्थित जन समुदाय को दिलाई गई। आगे सभी फौजियों की ओर से प्रेरणादायक उद्बोधन दिए गए। पं.रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के कार्यक्रम समन्वयक डॉ. गजपाल और उनके 30 कार्यक्रम अधिकारी व इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के समस्त कार्यक्रम अधिकारी और बड़ी संख्या मे स्वयंसेवक उपस्थित हुए। कार्यक्रम के आखिर में डॉ. सुबुही निषाद और कार्यक्रम अधिकारी की ओर से धन्यवाद ज्ञापन हुआ। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए राष्ट्रीय सेवा योजना के क्षेत्रीय निदेशक एवं राज्य के समन्वयक और कार्यक्रम अधिकारी भी शामिल हुए।
"मेरी माटी मेरा देश" राष्ट्रीय सेवा योजना, भारत सरकार के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. राजकुमार वर्मा, राज्य एन.एस.एस. अधिकारी और पदेन उप सचिव डॉ नीता वाजपेई, अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. संजय शर्मा, अधिष्ठाता कृषि महाविद्यालय, डॉ. जी.के. दास की गरिमामय उपस्थिति में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं में सामाजिक सेवा के साथ-साथ राष्ट्र प्रेम और समर्पण, सेवा भावना जागृत करना है। इस अवसर पर अतिथियों द्वारा वृक्षारोपण भी किया गया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | रायपुर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
CM योगी और मंत्रिमंडल के सभी मंत्रियों ने महाकुंभ में एक साथ लगाई डुबकी, कैबिनेट मीटिंग अहम फैसले-Video
कल का मौसम 23 January 2025: आंधी बारिश से लुढ़केगा पारा, शीतलहर बर्फबारी कोहरे के साथ गिरेगा पाला; बिजली-पत्थर गिरने का अलर्ट
बुलेट ट्रेन कॉरिडोर पर चलेगी वंदे भारत एक्सप्रेस! फिर Bullet Train के सपने का क्या होगा?
दुबई से सोना ला रहे यात्री तमिलनाडु में गिरफ्तार, एयरपोर्ट पर जांच में 26 लाख का सोना जब्त
पटना में छात्रा के साथ दरिंदगी, आरोपी ने पानी में नशीला पदार्थ मिलाकर दिया अंजाम
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited