Chhattisgarh liquor policy: CM बघेल बोले-BJP सरकार में बनी थी शराब नीति, ED के आरोप 'मनगढ़त'

Chhattisgarh liquor policy : ED ने रविवार को आरोप लगाया कि छत्तीसगढ़ में बेची गई शराब की ‘हर बोतल’पर ‘अवैध रूप’से धन एकत्रित किया गया और रायपुर महापौर एजाज ढेबर के बड़े भाई अनवर ढेबर की अगुवाई वाले शराब सिंडिकेट द्वारा दो हजार करोड़ रुपये के ‘अभूतपूर्व’भ्रष्टाचार और धनशोधन के सबूत एकत्रित किए गए हैं।

ईडी ने छत्तीसगढ़ सरकार की शराब नीति पर सवाल उठाए हैं।

Chhattisgarh liquor policy : छत्तीसगढ़ के कथित शराब घोटाले पर राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोमवार को प्रतिक्रिया दी। सीएम बघेल ने कहा कि जैसे ही चुनाव नजदीक आते हैं, राज्य सरकारों को बदनाम करने के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ED) के जरिए साजिश रची जाती है। ईडी ने जिस शराब नीति पर सवाल उठाए हैं, वह नीति 2017 में भाजपा सरकार में बनी थी। जांच एजेंसी ने जो आरोप लगाए हैं वे सही नहीं हैं। मुख्यमंत्री ने केंद्रीय एजेंसियों पर भाजपा के एजेंट के रूप में काम करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि ईडी का काम चुनावों के समय भाजपा की मदद करना हो गया है।

संबंधित खबरें

ED का दावा-2000 करोड़ रुपए का भ्रष्टाचार हुआ

संबंधित खबरें

बता दें कि ED ने रविवार को आरोप लगाया कि छत्तीसगढ़ में बेची गई शराब की ‘हर बोतल’पर ‘अवैध रूप’से धन एकत्रित किया गया और रायपुर महापौर एजाज ढेबर के बड़े भाई अनवर ढेबर की अगुवाई वाले शराब सिंडिकेट द्वारा दो हजार करोड़ रुपये के ‘अभूतपूर्व’भ्रष्टाचार और धनशोधन के सबूत एकत्रित किए गए हैं। एजेंसी ने एक बयान में कहा कि अनवर को एजेंसी ने धनशोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) की आपराधिक धाराओं के तहत शनिवार तड़के रायपुर के एक होटल से तब गिरफ्तार किया, जब वह ‘पिछले दरवाजे से भागने’ की कोशिश कर रहे थे।

संबंधित खबरें
End Of Feed