Chhattisgarh News: आजादी के दशकों बाद पहली बार पहाड़ी कोरवा की रातें होंगी रोशन, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की विशेष पहल

कोरवा जनजाति, जिन्हें पहाड़ी कोरवा भी कहा जाता है, छत्तीसगढ़ की सबसे पुरानी और आदिवासी जनजातियों में से एक है। इनकी जीवनशैली जंगल और पहाड़ों पर निर्भर करती है, और ये अब तक आधुनिक सुविधाओं से कोसों दूर रहे हैं।

Chhattisgarh News

पहाड़ी कोरवा की रातें अब होंगी रोशन

जशपुर जिले के बगीचा विकासखंड में बसे महुआपानी गांव, जो जिला मुख्यालय से करीब 85 किलोमीटर दूर है, अब बिजली की चमक से रोशन होने वाला है। घने जंगलों और पहाड़ी इलाकों के बीच बसा यह गांव विशेष पिछड़ी जनजाति कोरवा समुदाय का घर है। यहां के निवासी, जो सदियों से अंधेरे में जीवन बिता रहे थे, अब पहली बार बिजली की रोशनी का अनुभव करेंगे। यह ऐतिहासिक कदम मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की विशेष पहल और पीएम जनमन योजना के तहत संभव हो सका है।

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाकों के बच्चों का संवरेगा भविष्य, विष्णुदेव सरकार ने शुरू की नई पहल

महुआपानी: दुर्गमता और संघर्ष की कहानी

महुआपानी गांव का दुर्गम इलाका, जहां पहुंच पाना ही एक चुनौती है, लंबे समय से बुनियादी सुविधाओं से वंचित रहा है। बिजली जैसी महत्वपूर्ण सुविधा का न होना यहां के निवासियों के लिए एक बड़ा संकट बना हुआ था। इस गांव में विशेष पिछड़ी जनजाति कोरवा समुदाय के 100 से अधिक परिवार रहते हैं। कोरवा जनजाति, जिन्हें पहाड़ी कोरवा भी कहा जाता है, छत्तीसगढ़ की सबसे पुरानी और आदिवासी जनजातियों में से एक है। इनकी जीवनशैली जंगल और पहाड़ों पर निर्भर करती है, और ये अब तक आधुनिक सुविधाओं से कोसों दूर रहे हैं।

कोरवा जनजाति: प्रकृति के सानिध्य में जीवन

कोरवा जनजाति एक घुमंतू समुदाय है, जो जंगलों में रहकर शिकार, जड़ी-बूटी संग्रहण और कृषि के माध्यम से अपना जीवन यापन करता है। ये जनजाति अपनी सांस्कृतिक धरोहर को सहेजकर रखते हैं और पीढ़ियों से अपनी पारंपरिक जीवनशैली का पालन कर रहे हैं। आधुनिकता से दूर, कोरवा जनजाति के लोग अपनी पारंपरिक झोपड़ियों में रहते हैं और बिजली की अनुपस्थिति में रातों को भी अंधेरे में ही गुजारते आए हैं।

बिजली का आगमन: एक नई शुरुआत

महुआपानी गांव में बिजली पहुंचने की खबर से वहां के निवासियों में उत्साह की लहर दौड़ गई है। यहां के लोगों के लिए यह सिर्फ बिजली नहीं, बल्कि उनके जीवन में नई शुरुआत का प्रतीक है। अब यह गांव भी उस विकास की राह पर कदम रखेगा, जिससे अब तक यह वंचित था। शिक्षा, स्वास्थ्य, संचार और रोजगार के क्षेत्र में अब महुआपानी के निवासियों के लिए नए द्वार खुलेंगे।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की पहल

इस बदलाव से गांव के लोग न केवल आधुनिक दुनिया से जुड़ सकेंगे, बल्कि अपने जीवन को भी एक नई दिशा में ले जा सकेंगे। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की इस पहल को गांव के लोगों ने दिल से सराहा है और उन्हें इस महत्वपूर्ण कदम के लिए धन्यवाद दिया है। महुआपानी में बिजली का आगमन वास्तव में इस क्षेत्र के विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | रायपुर (cities News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

शिशुपाल कुमार author

पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में एक अपनी समझ विकसित की है। जिसमें कई सीनियर सं...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited