Chhattisgarh Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ में मारी गई दो महिला नक्सली, कोबरा कमांडो घायल
Chhattisgarh Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी है। सिर्फ जनवरी में ही अबतक 28 नक्सली मारे जा चुके हैं।
छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के साथ अनकाउंटर (फाइल फोटो)
मुख्य बातें
- छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ अभियान
- दो महिला नक्सली मारी गई
- एक जवान भी हुआ घायल
Chhattisgarh Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ जारी अभियान में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। नक्सलियों के साथ सुरक्षाबलों की सोमवार को हुए एक मुठभेड़ में दो महिला नक्सली मारी गई है। इस एनकाउंटर में एक जवान भा घायल हो गया है। सुरक्षा बलों ने एक एसएलआर समेत बड़ी मात्रा में आग्नेयास्त्र, गोला-बारूद और आईईडी बरामद किए हैं।
ये भी पढ़ें- जम्मू कश्मीर के सोपोर में आतंकियों के साथ सुरक्षाबलों का एनकाउंटर, तलाशी अभियान के दौरान घेरे में लिए गए आतंकी
गरियाबंद जिले में नक्सलियों के साथ एनकाउंटर
छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में सोमवार को सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में दो महिला नक्सली ढेर हो गईं और सीआरपीएफ की कमांडो बटालियन का एक जवान घायल हो गया। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कोबरा कमांडो की चोट मामूली है। गरियाबंद के पुलिस अधीक्षक (एसपी) निखिल राखेचा ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि छत्तीसगढ़-ओडिशा सीमा पर मैनपुर पुलिस थाने के अंतर्गत जंगल में सुरक्षाकर्मियों द्वारा चलाए जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के दौरान गोलीबारी हुई।
अभी भी जारी है एनकाउंटर
एसपी ने बताया कि छत्तीसगढ़ से जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और कोबरा तथा ओडिशा से विशेष अभियान समूह (एसओजी) के जवान अभियान में शामिल हैं। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ अब भी जारी है। राखेचा ने कहा, " दो महिला नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं। कोबरा के एक जवान को गोली लगी है, जिसे उपचार के लिए रायपुर ले जाया गया है। उसकी हालत स्थिर है।"
इस महीने मारे जा चुके हैं 28 नक्सली
जनवरी में छत्तीसगढ़ में हुईं अलग-अलग मुठभेड़ों में अब तक 28 नक्सली मारे जा चुके हैं। सुरक्षाकर्मियों ने 16 जनवरी को एक बड़े अभियान के तहत बीजापुर जिले में 12 नक्सलियों को मार गिराया था। अधिकारियों ने बताया कि 2024 में छत्तीसगढ़ में अलग-अलग मुठभेड़ों में सुरक्षा बलों ने कुल 219 नक्सलियों को मार गिराया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। रायपुर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
शिशुपाल कुमार author
पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited