Chhattisgarh Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ में मारी गई दो महिला नक्सली, कोबरा कमांडो घायल

Chhattisgarh Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी है। सिर्फ जनवरी में ही अबतक 28 नक्सली मारे जा चुके हैं।

छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के साथ अनकाउंटर (फाइल फोटो)

मुख्य बातें
  • छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ अभियान
  • दो महिला नक्सली मारी गई
  • एक जवान भी हुआ घायल

Chhattisgarh Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ जारी अभियान में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। नक्सलियों के साथ सुरक्षाबलों की सोमवार को हुए एक मुठभेड़ में दो महिला नक्सली मारी गई है। इस एनकाउंटर में एक जवान भा घायल हो गया है। सुरक्षा बलों ने एक एसएलआर समेत बड़ी मात्रा में आग्नेयास्त्र, गोला-बारूद और आईईडी बरामद किए हैं।

गरियाबंद जिले में नक्सलियों के साथ एनकाउंटर

छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में सोमवार को सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में दो महिला नक्सली ढेर हो गईं और सीआरपीएफ की कमांडो बटालियन का एक जवान घायल हो गया। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कोबरा कमांडो की चोट मामूली है। गरियाबंद के पुलिस अधीक्षक (एसपी) निखिल राखेचा ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि छत्तीसगढ़-ओडिशा सीमा पर मैनपुर पुलिस थाने के अंतर्गत जंगल में सुरक्षाकर्मियों द्वारा चलाए जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के दौरान गोलीबारी हुई।

End Of Feed