Chhattisgarh: स्वतंत्रता दिवस समारोह में नहीं उड़ा कबूतर, तो एसपी ने की कार्रवाई की मांग; जानें सारा माजरा
Chhattisgarh News: सोशल मीडिया पर छत्तीसगढ़ के मुगेली का एक वीडियो खूब वायरल हुआ, जिसमें स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान एसपी ने जिस कबूतर को छोड़ा था वो उड़ नहीं पाया। अब पुलिस अधीक्षक ने कलेक्टर को चिट्ठी लिखी है और लोगों पर कार्रवाई की मांग की है। आपको सारा माजरा जानना चाहिए।
कबूतर की फाइल फोटो।
Pigeon fails to fly Video: छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान सोशल मीडिया पर चर्चा हो रही है, क्योंकि पुलिस अधीक्षक द्वारा छोड़े गए कबूतर के उड़ न पाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस घटना के बाद, घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और लोगों ने इसकी तुलना लोकप्रिय वेब सीरीज 'पंचायत' सीजन 3 के एक दृश्य से करना शुरू कर दिया।
SP ने जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की
घटना के बाद, अधिकारी ने घटना के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान, भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री पुन्नूलाल मोहले, कलेक्टर राहुल देव और पुलिस अधीक्षक (एसपी) गिरिजा शंकर जायसवाल ने शांति और स्वतंत्रता का प्रतीक कबूतर उड़ाया। इस दौरान विधायक द्वारा छोड़ा गया कबूतर उड़ गया, जबकि एसपी द्वारा छोड़ा गया कबूतर जमीन पर गिर गया। एसपी ने कलेक्टर को लिखे पत्र में जिम्मेदार लोगों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की मांग की।
कबूतर के गिरने की घटना का वीडियो हुआ वायरल
कलेक्टर को लिखे पत्र में एसपी ने लिखा है कि स्वतंत्रता दिवस जैसे राष्ट्रीय महत्व के आयोजन के दौरान कबूतर के जमीन पर गिरने की घटना को सोशल मीडिया पर प्रमुखता से प्रसारित किया गया। जिला स्तर पर आयोजित मुख्य ध्वजारोहण कार्यक्रम में बीमार कबूतर को उड़ाने के लिए प्रस्तुत किए जाने के कारण यह स्थिति निर्मित हुई। यदि यह घटना मुख्य अतिथि के साथ घटित होती तो स्थिति और अधिक अप्रिय हो सकती थी।
पत्र में आगे बताया गया है कि स्वतंत्रता दिवस से पूर्व सभी विभागाध्यक्षों की बैठक आयोजित कर उन्हें अपने-अपने कार्य सही ढंग से करने के निर्देश देकर जिम्मेदारी दी गई थी, ताकि स्वतंत्रता दिवस समारोह कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हो सके। निश्चित रूप से इस कार्य के लिए जिम्मेदार अधिकारी ने अपनी जिम्मेदारी का सही ढंग से निर्वहन नहीं किया है। इसलिए घटना के लिए जिम्मेदार अधिकारी के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई प्रस्तावित है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | रायपुर (cities News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मैं टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) से जुड़ा हुआ हूं। कलम और कागज से लगाव तो बचपन से ही था, जो धीरे-धीरे आदत और जरूरत बन गई। मुख्य धारा की पत्रक...और देखें
कल का मौसम 19 January 2025: शीतलहर बारिश बर्फबारी लेकर आएगी आफत, ओलावृष्टि कोहरे से नहीं मिलेगी राहत; संडे को बड़ा अलर्ट
महाराष्ट्र के अमरावती में इंसानियत शर्मसार, जादू टोना के शक में महिला की पिटाई; जबरन पिलाया पेशाब
ग्रेटर नोएडा की केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग; उठी ऊंची-ऊंची लपटें; दमकल की 25 गाड़ियों ने पाया काबू
गाजियाबाद से 40 श्रद्धालु पहुंचे संभल, 46 साल बाद खुले कार्तिकेय महादेव मंदिर के किए दर्शन
आज का मौसम, 18 January 2025 IMD Winter Weather Forecast LIVE: उत्तर भारत में गलन भरी ठंड-घने कोहरे और शीतलहर का कहर, अब बारिश बढ़ाएगी मुसीबत
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited