छत्तीसगढ़ में दर्दनाक सड़क हादसा, एक ही परिवार के छह लोगों की गई जान

Chhattisgarh Road Accident: रायपुर-बलौदा बाजार नेशनल हाईवे के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने पिकअप को टक्कर मार दी। इस हादसे में छह लोगों की मौत हो गई। घटना में 20 से 25 लोग घायल भी हुए हैं।

छत्तीसगढ़ में बड़ा सड़क हादसा

Road Accident: छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। यहां एक ट्रक ने पिकअप को टक्कर मार दी, जिसमें छह लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक एक ही परिवार के थे। हादसे में 20 से 25 लोग घायल भी हुए हैं, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना रायपुर-बलौदा बाजार नेशनल हाईवे के पास हुई है।

संबंधित खबरें

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, हादसे में मरने वालों में पांच महिलाएं और एक मासूम शामिल है। जानकारी के अनुसार, पिकअप सवार लोग एक छठी कार्यक्रम से वापस लौट रहे थे, तभी एक तेज रफ्तार ट्रक ने पिकअप को टक्कर मार दी।

संबंधित खबरें

फरवरी में भी हुआ था भीषण हादसाइससे पहले फरवरी में भी छत्तीसगढ़ के जांजगरी-चंपा जिले में सड़क हादसा हुआ था। यह हादसा शंकर गांव के पास हुआ था, जिसमें एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्रॉली ने दो लोगों को कुचल दिया था। इस हादसे में 12 लोग घायल हुए थे। वहीं, बीते तीन मई को धमतरी जिले में ऐसा ही एक हादसा हुआ था, जिसमें एक ही परिवार के 11 लोगों की मौत हो गई थी। सभी बोलेरो से एक शादी समारोह में जा रहे थे तभी एक ट्रक ने गाड़ी को टक्कर मार दी। मरने वालों में पांच महिलाएं और चार पुरुष थे।

संबंधित खबरें
End Of Feed