Raipur: विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने गुरुदेव रवीन्द्रनाथ टैगोर की 162वीं जयंती के अवसर पर उनकी मूर्ति का किया अनावरण

इस कार्यक्रम को डॉ. चरणदास महंत ने संबोधित करते हुए कहा कि रवीन्द्रनाथ टैगोर महान व्यक्ति थे। उनकी स्मृति इस क्षेत्र से जुड़ी है। उन्होंने अपनी पत्नी मृणालिनी देवी के टीबी रोग का इलाज कराने सेनोटोरियम में सितंबर 1902 में आए थे। उन्होंने अपनी पत्नी को स्वस्थ्य कराने में काफी समय बिताया।

raipur.

विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने किया गुरूदेव रवीन्द्रनाथ टैगोर की मूर्ति का अनावरण

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल
मुख्य बातें
  • टैगोर जी सांस्कृतिक चेतना में नयी जान फूंकने वाले युगदृष्टा थे : डॉ. महंत
  • गुरुदेव रवीन्द्रनाथ टैगोर की मूर्ति का डॉ. महंत ने किया अनावरण
  • टैगोर वाटिका एवं संग्रहालय का भी किया गया शिलान्यास

छत्तीसगढ़ के विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने गुरुदेव रवीन्द्रनाथ टैगोर की 162वीं जयंती के अवसर पर गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही के जिला चिकित्सालय परिसर में उनकी मूर्ति का अनावरण किया। साथ ही टैगोर वाटिका एवं संग्रहालय का भी उन्होंने शिलान्यस किया। उन्होंने इस मौके पर नवनिर्मित हमर लैब का शुभारंभ किया। इस अवसर पर भाषाविद एवं संगीतज्ञ डॉ. चितरंजन कर द्वारा रवींद्र संगीत की शानदार प्रस्तुति दी गई।

क्या कहा डॉ. महंत ने

कार्यक्रम को डॉ. महंत ने संबोधित करते हुए कहा कि रवीन्द्रनाथ टैगोर महान व्यक्ति थे। उनकी स्मृति इस क्षेत्र से जुड़ी है। उन्होंने अपनी पत्नी मृणालिनी देवी के टीबी रोग का इलाज कराने सेनोटोरियम में सितंबर 1902 में आए थे। उन्होंने अपनी पत्नी को स्वस्थ्य कराने में काफी समय बिताया। डॉ. महंत ने कहा कि रवीन्द्रनाथ टैगोर ने गांधी जी को महात्मा की उपाधि दी थी। टैगोर जी विश्वविख्यात कवि, साहित्यकार, दार्शनिक और भारतीय साहित्य के नोबल पुरस्कार विजेता हैं। उन्हें गुरुदेव के नाम से भी जाना जाता है। बांग्ला साहित्य के माध्यम से भारतीय सांस्कृतिक चेतना में नयी जान फूंकने वाले युगदृष्टा वे ही थे। वे एशिया के प्रथम नोबल पुरस्कार सम्मानित व्यक्ति हैं।

कई गणमान्य उपस्थित

इस अवसर पर राजस्व मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल, कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत, मरवाही विधायक डॉ. के.के. ध्रुव, पाली-तानाखार विधायक मोहित केरकेट्टा, सोनहत विधायक गुलाब सिंह कमरो, राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग की सदस्य अर्चना पोर्ते, राज्य युवा आयोग के सदस्य उत्तम वासुदेव, राज्य मदरसा बोर्ड के सदस्य शाहिद राइन सहित अनेक त्रिस्तरीय पंचायती राज संस्थाओं के जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | रायपुर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited