Chhattisgarh News: पीएम मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए लोगों को ले जा रही गाड़ी नदी में गिरी, 2 की मौत, 7 घायल
Chhattisgarh News: पीएम मोदी का छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में कार्यक्रम है, इसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए लोग जा रहे थे, तभी ये हादसा हुआ और गाड़ी सोन नदी में गिर गई।

छत्तीसगढ़ में नदी में गिरी कार (प्रतीकात्मक फोटो)
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम में लोगों को ले जा रही एक एसयूवी रविवार को गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में एक नदी में गिर गई। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और सात अन्य घायल हो गए।
ये भी पढ़ें- जयपुर से चेन्नई जा रही थी फ्लाइट, लैंडिंग से ठीक पहले फटा टायर, कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग
सोन नदी में गिरी गाड़ी
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना सुबह करीब नौ बजे पेंड्रा थाना क्षेत्र के कोटमी गांव के पास हुई। उन्होंने बताया कि स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) में आठ लोग सवार थे और यह मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर (एमसीबी) जिले से बिलासपुर जा रही थी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि एसयूवी चालक ने सोन नदी पर बने पुल पर पहुंचते ही वाहन पर नियंत्रण खो दिया और इसने एक महिला पैदल यात्री को टक्कर मार दी। उन्होंने कहा कि इसके बाद वाहन नदी में गिर गया।
चालक और पैदल यात्री की मौत
उन्होंने बताया कि इस दुर्घटना में महिला पैदल यात्री और चालक की मौके पर ही मौत हो गई तथा एसयूवी में सवार सात अन्य लोग घायल हो गए।
पुलिस अधिकारी ने कहा कि मृतकों की पहचान पंडरीखार गांव की रमिता बाई और एसयूवी चालक बाबू लाल चौधरी के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि घायलों को गौरेला जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिनमें से पांच की हालत गंभीर है।
पीएम मोदी की छत्तीसगढ़ में कार्यक्रम
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दोपहर के समय बिलासपुर जिले के मोहभट्ठा गांव में 33,700 करोड़ रुपये से अधिक लागत की विभिन्न विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे, कार्य की शुरुआत करेंगे और लोकार्पण करेंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। रायपुर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में एक अपनी समझ विकसित की है। जिसमें कई सीनियर सं...और देखें

आज का मौसम, 03 April 2025 IMD Winter Weather Forecast LIVE: दिल्ली-एनसीआर में बढ़ी गर्मी, यूपी में चलेंगी तेज हवाएं; जानें कैसा रहेगा अन्य शहरों में मौसम का हाल

Delhi Pollution: 'दिल्ली को प्रदूषण मुक्त बनाने की दिशा में बड़ा कदम, 6 नए एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग स्टेशन होंगे शुरू'

मुंबई पुलिस के कंट्रोल रूम को आया धमकी भरा कॉल, कॉलर ने दावा किया कि 'वो कसाब का भाई बोल रहा है'

दिल्ली में खत्म होगी पानी की किल्लत, लगेंगे 249 नये ट्यूबवेल; एक हजार टैंकर घर पहुंचाएंगे पेयजल

12 दिन रहे डिजिटल अरेस्ट, धमकी देकर ट्रांसफर करवाए 3.5 करोड़ रुपये; ऐसे ठगे गए रिटायर्ड कर्नल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited