एक के बाद एक पटरी से उतर गए 23 डिब्बे, छत्तीसगढ़ में हुआ बड़ा हादसा; बिलासपुर-कटनी रेलखंड पर बेपटरी हुई मालगाड़ी

Chhattisgarh Train Accident: बिलासपुर-कटनी रेलखंड पर खोंगसरा और भनवारटंक स्टेशनों के बीच कोयले से भरी एक मालगाड़ी उलट गई है। मालगाड़ी के पलटने से इस रूट पर रेल सेवा बाधित हो गई है।

chhattisgarh train accident

छत्तीसगढ़ में पटरी से उतरी मालगाड़ी

मुख्य बातें
  • छत्तीसगढ़ में मालगाड़ी पटरी से उतरी
  • मालगाड़ी के 23 डिब्बे पटरी से उतरे
  • ट्रेन सेवा बाधित, कई का रूट बदला

Chhattisgarh Train Accident: छत्तीसगढ़ में बड़ा रेलवे हादसा हुआ है। विलासपुर रेल मंडल में एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई है। मालगाड़ी के 20 से ज्यादा डिब्बे बिलासपुर-कटनी रेलखंड पर उतर गए। मालगाड़ी कोयले से भरी थी। राहत कार्य जारी है।

ये भी पढ़ें- Train Accident: तेलंगाना के पेद्दापल्ली में मालगाड़ी की 11 बोगी पटरी से उतरी, आवाजाही बाधित

खोंगसरा और भनवारटंक के बीच बेपटरी हुई मालगाड़ी

अधिकारियों ने बताया कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल के अंतर्गत बिलासपुर-कटनी रेलखंड पर खोंगसरा और भनवारटंक स्टेशनों के बीच सुबह 11.11 बजे एक मालगाड़ी अप लाइन में पटरी से उतर गई। उन्होंने बताया कि कोयले से भरी मालगाड़ी बिलासपुर से कटनी की ओर रवाना हुई थी और खोंगसरा तथा भनवारटंक स्टेशनों के बीच उसके 23 डिब्बे पटरी से उतर गए।

मरम्मत का कार्य शुरू

अधिकारियों ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद रेल विभाग का दल घटनास्थल पर पहुंच गया और मरम्मत कार्य शुरू कर दिया। इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। उन्होंने बताया कि घटना के कारण इस मार्ग पर परिचालन बाधित होने से कुछ यात्री गाड़ियों को परिवर्तित मार्ग से गंतव्य के लिए रवाना किया जा रहा है।

कई ट्रेनों का मार्ग बदला

अधिकारियों ने बताया कि इस मार्ग पर चलने वाली पुरी-योगनगरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस को परिवर्तित मार्ग बिलासपुर–गोंदिया–जबलपुर–कटनी मुरवारा के रास्ते रवाना किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इसी तरह एमसीटीएम (ऊधमपुर) एक्सप्रेस को परिवर्तित मार्ग दुर्ग-गोंदिया– जबलपुर–कटनी मुरवारा के रास्ते रवाना किया जा रहा है।

घटना के कारणों का अभी पता नहीं

अधिकारियों ने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए बिलासपुर, रायगढ़, अनूपपुर, शहडोल, उसलापुर, दुर्ग, रायपुर और गोंदिया जैसे महत्वपूर्ण स्टेशनों पर सहायता केंद्र की स्थापना की गई है। उन्होंने बताया कि घटना के कारणों के बारे में अभी जानकारी नहीं मिली है और जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। रायपुर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

शिशुपाल कुमार author

पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में एक अपनी समझ विकसित की है। जिसमें कई सीनियर सं...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited