एक के बाद एक पटरी से उतर गए 23 डिब्बे, छत्तीसगढ़ में हुआ बड़ा हादसा; बिलासपुर-कटनी रेलखंड पर बेपटरी हुई मालगाड़ी

Chhattisgarh Train Accident: बिलासपुर-कटनी रेलखंड पर खोंगसरा और भनवारटंक स्टेशनों के बीच कोयले से भरी एक मालगाड़ी उलट गई है। मालगाड़ी के पलटने से इस रूट पर रेल सेवा बाधित हो गई है।

छत्तीसगढ़ में पटरी से उतरी मालगाड़ी

मुख्य बातें
  • छत्तीसगढ़ में मालगाड़ी पटरी से उतरी
  • मालगाड़ी के 23 डिब्बे पटरी से उतरे
  • ट्रेन सेवा बाधित, कई का रूट बदला

Chhattisgarh Train Accident: छत्तीसगढ़ में बड़ा रेलवे हादसा हुआ है। विलासपुर रेल मंडल में एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई है। मालगाड़ी के 20 से ज्यादा डिब्बे बिलासपुर-कटनी रेलखंड पर उतर गए। मालगाड़ी कोयले से भरी थी। राहत कार्य जारी है।

खोंगसरा और भनवारटंक के बीच बेपटरी हुई मालगाड़ी

अधिकारियों ने बताया कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल के अंतर्गत बिलासपुर-कटनी रेलखंड पर खोंगसरा और भनवारटंक स्टेशनों के बीच सुबह 11.11 बजे एक मालगाड़ी अप लाइन में पटरी से उतर गई। उन्होंने बताया कि कोयले से भरी मालगाड़ी बिलासपुर से कटनी की ओर रवाना हुई थी और खोंगसरा तथा भनवारटंक स्टेशनों के बीच उसके 23 डिब्बे पटरी से उतर गए।

End Of Feed