Mahtari Vandan Yojana: महिलाओं के लिए रहा ऐतिहासिक दिन, खाते में पहुंची पहली किस्त, पीएम मोदी ने पूरी की गारंटी

पीएम मोदी ने वाराणसी से वर्चुअली छत्तीसगढ़ की महिलाओं के खाते में महतारी वंदन योजना की पहली किस्त ट्रांसफर कर दी है। इस मौके पर सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि महिला सशक्तिकरण की दिशा में उठाया गया यह मजबूत कदम है।

Mahtari Vandan Yojana

महतारी वंदन योजना की पहली किस्त जारी

तस्वीर साभार : IANS

Mahtari Vandan Yojana: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक और गारंटी को पूरा करते हुए छत्तीसगढ़ की महिलाओं को महतारी वंदन योजना की पहली किस्त जारी कर दी है। इस योजना के तहत 70 लाख महिलाओं के खातों में पहली किस्त की धनराशि पहुंच गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी से बटन दबाकर 655.57 करोड़ की राशि ट्रांसफर की। प्रधानमंत्री ने विधानसभा चुनाव के दौरान राज्य की महिलाओं को महतारी वंदन योजना के तहत हर माह एक हजार रुपए देने का वादा किया था। उसे आज रविवार को पूरा कर दिया गया है।

भाजपा ने पूरी की गारंटी: PM मोदी

योजना के तहत 21 वर्ष से अधिक आयु की पात्र विवाहित महिलाओं को एक-एक हजार रूपए की मासिक वित्तीय सहायता दी जाएगी। इस प्रकार महिलाओं को हर साल 12 हजार रुपए मिलेंगे। रविवार को रायपुर में कार्यक्रम का आयोजन हुआ था, जिसमें पीएम मोदी वर्चुअली वाराणसी से शामिल हुए। इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा आज बाबा भोले की नगरी से एक हजार रुपए के साथ ही भोले बाबा का आशीर्वाद भी पहुंच रहा है। उन्होंने कहा कि माताओं-बहनों के सशक्त होने से पूरा परिवार सशक्त होता है। आज मुझे नारी शक्ति को सशक्त बनाने वाली 'महतारी वंदन योजना' को समर्पित करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। पीएम ने कहा कि भाजपा ने विधानसभा चुनाव के दौरान जो गारंटी दी थी उसे पूरा किया जा रहा है। हर माह यह राशि बिना किसी परेशानी के लाभार्थियों के बैंक खातों में आती रहेगी। ये मेरा भरोसा है छत्तीसगढ़ की सरकार पर, ये मैं गारंटी दे रहा हूँ।

विकसित भारत के लिए विकसित छत्तीसगढ़ जरूरी: CM साय

इस कार्यक्रम के दौरान छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि महिला सशक्तिकरण की दिशा में उठाया गया यह मजबूत कदम छत्तीसगढ़ की आधी आबादी के सपनों को पूरा करने की दिशा में बड़ी छलांग है। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री ने विकसित भारत के निर्माण का लक्ष्य देश के सामने रखा है। इसके लिए विकसित छत्तीसगढ़ का निर्माण बहुत जरूरी है। माताएं-बहनें जितनी सशक्त होंगी, हमारा देश और प्रदेश भी उतना ही सशक्त होगा।

साइंस कॉलेज मैदान में कार्यक्रम आयोजित

प्रदेश की राजधानी रायपुर के साथ सभी जिला मुख्यालय, ब्लॉक मुख्यालय, नगर निकाय क्षेत्रों में महतारी वंदन सम्मेलन का आयोजन किया गया। राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, महिला बाल विकास मंत्री तथा अन्य मंत्री मौजूद रहे। राज्य सरकार ने प्रदेश में एक मार्च 2024 से योजना लागू की है।

किन महिलाओं को मिल रहा योजना का लाभ

महतारी वंदन योजना का फायदा छत्तीसगढ़ की सभी वर्ग की महिलाओं को दिया जा रहा है। इस योजना का लाभ लेने के लिए महिलाओं को छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना जरूरी है। योजना के तहत छत्तीसगढ़ की विवाहित, विधवा, तलाकशुदा और परित्यक्ता महिलाओं को इसका लाभ मिलेगा। इन महिलाओं की उम्र 21 वर्ष से अधिक होनी जरूरी है। इस योजना में शामिल होने के लिए परिवार की आर्थिक आय ढाई लाख रुपए से कम वार्षिक रखी गई है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | रायपुर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited