छत्तीसगढ़ में युवाओं का नग्न प्रदर्शन: बिन कपड़ों के विधानसभा के सामने पहुंचे प्रदर्शनकारी, सरकार से की कार्रवाई की मांग

Chhattisgarh News: प्रदर्शनकारियों का कहना है कि सरकार उनकी मांगों की लगातार अनदेखी कर रही है। राज्य सरकार की जांच समिति ने पाया कि 267 सरकारी कर्मचारियों ने जाली प्रमाणपत्रों का इस्तेमाल कर नौकरी हासिल की थी। उन्होंने कहा, समय बीत जाने के बाद भी उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई।

भूपेश बघेल सरकार के खिलाफ युवाओं का नग्न प्रदर्शन

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में युवाओं ने सरकार के खिलाफ नग्न प्रदर्शन किया। बिना कपड़ों के युवा विधानसभा के सामने पहुंच गए, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया। जानकारी के मुताबिक, प्रदर्शनकारी रायपुर में फर्जी एससी/एसटी सर्टिफिकेट के जरिए सरकारी नौकरी पाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे।

संबंधित खबरें

बता दें, छत्तीसगढ़ में चार दिवसीय मानसून सत्र की शुरुआत मंगलवार से ही हुई है। इसी दौरान अनुसूचित जाति और जानजाति के करीब एक दर्जन युवाओं ने नग्न होकर विधानसभा की ओर मार्च निकाला। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने हाथों में तख्तियां भी ले रखी थीं, जिसमें सरकार से कार्रवाई की मांग की गई।

संबंधित खबरें

क्या बोले प्रदर्शनकारी

संबंधित खबरें
End Of Feed