रायपुर में मिला जिंदा कारतूस का जखीरा, नाले से बरामद हुए AK-47 जैसे हथियारों के बुलेट्स

रायपुर में वीआईपी रोड के एक नाले में घातक हथियारों के जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। कुछ बच्चों को मछली पकड़ते समय नाली से बुलेट मिली और वे इससे खेलने लगे। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस ने कारतूसों को अपने कब्जे में ले लिया और मामले की जांच कर रही है।

नाले में मिले जिंदा कारतूस

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां एक नाले से भारी मात्रा में एसएलआर, AK-47 जैसे घातक हथियारों के बुलेट बरामद हुए। ये सभी कारतूस जिंदा बरामद हुए हैं। जिन्हें पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस मामले की जांच करने में जुटी हुई है। इस घटना के बाद से आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई।

मछुआरे बच्चों को मिला कारतूस

यह मामला रायपुर के तेलीबांधा थाना क्षेत्र का है। जहां वीआईपी रोड के एक नाले में AK-47, इंसास, एसएलआर , 3नॉट 3 के 88 जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। वीआईपी रोड स्थित डब्लूबी कैनयन होटल के पास रात में नाले में यह कारतूस बरामद हुए। इन कारतूसों को मछुआरों बच्चों ने मछली पकड़ने के दौरान देखा और इससे खेलने लगे।

End Of Feed