CM विष्णु देव साय ने निवेशकों को दिया न्योता, कहा- छत्तीसगढ़ निवेश के लिए असीम संभावनाओं वाला राज्य

Chhattisgarh: नई दिल्ली में आयोजित इन्वेस्टर्स कनेक्ट मीट में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने निवेशकों से संवाद किया। इस मीट में छत्तीसगढ़ को 15,000 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश प्रस्ताव मिले। राज्य की नई औद्योगिक नीति 2024-30 की खूबियां गिनाईं। उन्होंने कहा कि नई औद्योगिक नीति में उद्योगों के लिए विशेष सब्सिडी और प्रोत्साहन पैकेज शामिल है।

विष्णु देव साय, मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़।

CM Vishnu Deo Sai Invited Investors: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने नई दिल्ली में आयोजित इन्वेस्टर्स कनेक्ट मीट में देश के प्रमुख उद्योगपतियों और निवेशकों को छत्तीसगढ़ में निवेश के लिए आमंत्रित किया। उन्होंने राज्य की नई औद्योगिक नीति 2024-30 की खूबियों को साझा करते हुए इसे निवेशकों के लिए बेहद अनुकूल बताया। कार्यक्रम में शामिल हुए प्रमुख उद्योगपतियों से छत्तीसगढ़ सरकार को 15184 करोड़ के निवेश प्रस्ताव भी प्राप्त हुए।

'छत्तीसगढ़ में क्षेत्रों में अपार संभावनाएं'

मुख्यमंत्री साय ने निवेशकों को संबोधित करते हुए कहा, “छत्तीसगढ़ निवेश के लिए असीम संभावनाओं वाला राज्य है। हमारी नई औद्योगिक नीति उद्योगों को कर, भूमि, और बिजली में छूट के साथ-साथ सिंगल-विंडो क्लीयरेंस जैसी सुविधाएं देती है। यह नीति न केवल उद्योगों की स्थापना, बल्कि रोजगार सृजन पर भी जोर देती है।”

मुख्यमंत्री ने बताया कि छत्तीसगढ़ में कृषि, खाद्य प्रसंस्करण, ऊर्जा, खनन, और विनिर्माण जैसे क्षेत्रों में अपार संभावनाएं हैं। नई औद्योगिक नीति में विशेष सब्सिडी और प्रोत्साहन पैकेज शामिल हैं। डिजिटल सिंगल विंडो सिस्टम 2.0 से सभी स्वीकृतियां और लाइसेंस प्राप्त करना आसान हो गया है। उद्योग विभाग द्वारा सब्सिडी जारी करने के लिए अधिकतम 3 स्तर और अधिकतम 7 दिनों की समय सीमा सुनिश्चित की गई है।

End Of Feed