Crime News: बंद कमरे से मिला पति पत्नी का शव, हत्या के बाद आत्महत्या की आशंका

Korba Murder: छ्त्तीसगढ़ के कोरबा में पुलिस को पति-पत्नी का शव बरामद हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार पती ने पहले पत्नी के गले पर वार करेक हत्या की और उसके बाद फिर खुद फांसी लगाकर अपनी जान दे दी-

कोरबा में पुलिस को पति -पत्नी का शव बरामद (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Korba Murder: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में पुलिस ने एक घर से पति-पत्नी का शव बरामद किया है। पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस को आशंका है कि पति ने पत्नी की हत्या कर बाद में फंदे से लटककर अपनी जान दे दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिला मुख्यालय से लगभग 90 किलोमीटर दूर श्यांग थाना क्षेत्र के अंतर्गत ठेंगरीमार गांव में पुलिस ने जगन्नाथ मंझवार (37) और उसकी पत्नी संतोषी बाई (35) का शव बरामद किया है।

पत्नी की हत्या के बाद खुद की लगाई फांसी

उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार गांव के निवासी जगन्नाथ और उनकी पत्नी संतोषी के बीच किसी बात को लेकर सोमवार सुबह विवाद हो गया। विवाद के दौरान जगन्नाथ ने गुस्से में आकर बाण से संतोषी के गले पर वार कर दिया। इससे संतोषी की मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि घटना के बाद जगन्नाथ ने कमरे में फंदे से लटककर जान दे दी।

End Of Feed